Agra News: राजस्थान से आने वाले पर्यटकों को पर्यटन नगरी का अहसास कराएंगे प्रवेश द्वार, खर्च होंगे 1.80 करोड़ रुपये
आगरा में राजस्थान की सीमा पर फतेहपुर सीकरी और पिनाहट में प्रवेश द्वार बनाए जा रहे हैं। प्रत्येक गेट के निर्माण पर 1.80 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इन द्वारों का निर्माण लोक निर्माण विभाग करा रहा है। इसका उद्देश्य राजस्थान से आने वाले पर्यटकों को आगरा में प्रवेश का अनुभव कराना है जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

जागरण संवाददाता, आगरा। राजस्थान-आगरा की सीमा पर प्रवेश द्वार बनाकर उन्हें भव्य रूप देने की तैयारी है। जिससे कि पर्यटक एवं राजस्थान से आगरा आने वाले लोगों को पर्यटन नगरी में प्रवेश करने का अहसास दिलाया जा सके। जिसके लिए लोक निर्माण विभाग द्वारा फतेहपुर सीकरी और पिनाहट में फिलहाल दो प्रवेश द्वार का निर्माण कराया जा रहा है। प्रत्येक प्रवेश द्वार 1.80 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा।
आगरा का बड़ा इलाका राजस्थान के धौलपुर और भरतपुर से लगा हुआ है। दोनों की राज्यों की सीमा कब आरंभ हुई? कब समाप्त हो गई, पर्यटकों और राहगीरों को इसका पता नहीं चलता। जिसे देखते हुए लोक निर्माण विभाग द्वारा फतेहपुर सीकरी-खानुआ मार्ग और पिनाहट-राजाखेड़ा मार्ग पर प्रवेश द्वाराें का निर्माण कराया जा रहा है। जिससे कि राजस्थान से आने वाले पर्यटकों को आगरा की सीमा में प्रवेश करते ही पर्यटन नगरी में आने का अहसास हो सके।
अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड आरएस वर्मा ने बताया कि सात मीटर चौड़ी सड़क पर बनाए जाने वाले प्रत्येक प्रवेश द्वार पर 1.80 करोड़ रुपये की लागत आएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।