आगरा में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के काफिले का क्यों बदला गया मार्ग? अब क्लियर हुई वजह
आगरा में एमजी रोड पर मेट्रो निर्माण के कारण यातायात बाधित होने की समस्या के समाधान के लिए राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के काफिले का मार्ग बदल दिया गया। यातायात पुलिस ने खंदारी से मदिया कटरा-लोहामंडी होते हुए वैकल्पिक मार्ग का उपयोग किया जिससे जाम से निजात मिली और सुगम आवागमन सुनिश्चित हुआ। इस बदलाव से वाहन चालकों को कम इंतजार करना पड़ा।

जागरण संवाददाता, आगरा। एमजी रोड पर दो लेने में मेट्रो की बैरिकेडिंग से सड़क संकरी होने और वाहनों के दबाव को देखते हुए यातायात पुलिस द्वारा राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के काफिला का मार्ग बदलने का प्रयाेग सफल रहा। राज्यपाल का काफिला खंदारी से मदिया कटरा-लोहामंडी और कोठी मीना बाजार, मारूति एस्टेट, रामनगर पुलिया से पृथ्वीनाथ फाटक से टाटा गेट से खेरिया एयरपोर्ट पहुंचा।
एमजी रोड पर मेट्रो के निर्माण के चलते बैरिकेडिंग की गई है। जिससे सड़क कई जगह से संकरी हो गई है। जिसके चलते दिन भर वाहनों का दबाव रहता है। पांच मिनट की दूरी तय करने में 40 मिनट का समय लगता है। खेरिया मोड़ से एमजी रोड होते हुए वीआइपी को खंदारी परिसर तक लाने में काफी समय लगता।
साथ ही एमजी रोड पर वैकल्पिक मार्ग सीमित होने से लोगों का आगवामन प्रभावित होता।जिसे देखते हुए यातायात पुलिस ने राज्यपाल के काफिले का आने-जाने का मार्ग बदला था। बुधवार सुबह राज्यपाल के विशेष वायुयान से खेरिया एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद उन्हें टाटा गेट से पृथ्वीनाथ फाटक से रामनगर पुलिया,मारूति एस्टेट, कोठी मीना बाजार से लोहामंडी मार्ग और मदिया कटरा होते हुए खंदारी परिसर तक लाया गया।
दीक्षा समारोह के समापन के बाद इसी मार्ग से काफिला वापस लौटा। उक्त मार्ग पर वैकल्पिक मार्ग अधिक होने के चलते यातायात पुलिस को वाहनों को 10 मिनट से अधिक नहीं रोकना पड़ा। जिससे वाहन चालकों को अधिक प्रतीक्षा नहीं करनी पड़ी। एसीपी अरीब अहमद ने बताया कि काफिला गुजरने वाले मार्ग पर जाम नहीं लगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।