Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज्‍यपाल आनंदी बेन पटेल निकलीं ताजनगरी में भ्रमण पर, मिल रहीं लोगों से Agra News

    By Prateek GuptaEdited By:
    Updated: Thu, 10 Oct 2019 09:14 PM (IST)

    तीन दिन के प्रवास पर आई हुईं राज्‍यपाल आगरा। गुरुवार सुबह आगरा किला स्‍वामी बाग और सिकंदरा का किया अवलोकन। ...और पढ़ें

    Hero Image
    राज्‍यपाल आनंदी बेन पटेल निकलीं ताजनगरी में भ्रमण पर, मिल रहीं लोगों से Agra News

    आगरा, जागरण संवाददाता। प्रदेश की राज्‍यपाल आनंदी बेन पटेल तीन दिन के प्रवास पर आगरा में हैं। बुधवार शाम यहां पहुंचने के बाद गुरुवार सुबह ही राज्‍यपाल शहर भ्रमण के लिए निकलींं। सबसे पहले वे आगरा किला गईं। इसके बाद स्‍वामी बाग और सिकंदरा का भी अवलोकन किया। स्‍वामी बाग में राज्‍यपाल ने दयालबाग के लोगों से भी मुलाकात की और परंपराओं के बारे में जानकारी ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज्‍यपाल आनंदी बेन आगरा में सर्किट हाउस में ठहरी हैं। वे गुरुवार सुबह सांसद एसपी सिंह बघेल, डीएम एनजी रवि कुमार और एसएसपी बबलू कुमार के साथ किले पहुंचीं। यहांं उन्‍होंने मुगलकालीन स्‍थापत्‍य कला का अवलोकन किया और गाइड से जानकारियां लीं।

    यहां से राज्‍यपाल स्‍वामी बाग समाध पहुंचीं। स्‍वामी बाग पर बड़ी संख्‍या में राधास्‍वामी मत के लोग मौजूद थे। उन्‍होंने राज्‍यपाल का स्‍वागत किया और समाध के दर्शन कराए। राज्‍यपाल ने राधास्‍वामी मत और दयालबाग में प्रबंधन आदि से संबंधित जानकारियां लीं।

    पूर्वाह्न करीब 11 बजेे राज्‍यपाल सिकंदरा स्‍मारक पहुंचीं। यहां की हरियाली भी उन्‍हें पसंद आई। सिकंदरा के बाद वापस सर्किट हाउस जाकर कुछ देर विश्राम करने के बाद भोजन के बाद उनका फतेहपुरसीकरी जाने का कार्यक्रम है। एत्‍माद्दौला जाने का कार्यक्रम निरस्‍त हो गया है।

    शहर में जगह-जगह पुलिस तैनात

    राज्‍यपाल के शहर भ्रमण के दौरान जगह-जगह पुलिस तैनात की गई है। भगवान टॉकीज से दयालबाग रोड और आगरा-दिल्‍ली हाईवे पर भी पुलिस यातायात नियंत्रण के लिए तैनात रही। हालांकि कहीं भी वाहनों की आवाजाही रोकी नहीं जा रही है। राज्‍यपाल के गुजरने के समय ही चंद मिनटों के लिए वाहन रोके जा रहे हैं। हालांकि भगवान टॉकीज से लेकर दयालबाग की रोड पर जरूर थोड़ी देर के लिए जाम की स्थिति बनी।

    शुक्रवार को शामिल होंगी दीक्षा समारोह में

    आंबेडकर विवि में 11 अक्‍टूबर को दीक्षा समारोह में शामिल होने के बाद राज्‍यपाल फीरोजाबाद रवाना होंगी। इस समारोह के मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा होंगे। समारोह की अध्यक्षता कुलाधिपति राज्यपाल आनंद बेन पटेल करेंगी।