Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी के मैनपुरी में शिक्षिका को नहीं पता कौन हैं राज्यपाल, पढ़ाते समय मोबाइल में थी बिजी

    By Abhishek SaxenaEdited By:
    Updated: Sat, 16 Jul 2022 03:50 PM (IST)

    Primary Teacher सरकार सरकारी स्कूलों में पढ़ाई की गुणवत्ता बढ़ाने पर बेशक जोर दे रही है लेकिन आज भी कुछ शिक्षक या शिक्षिकाएं अपनी जिम्मेदारियों का पाल ...और पढ़ें

    Hero Image
    Primary Teacher बच्चों का भविष्य संभालने वाली शिक्षिका को नोटिस, मोबाइल चलाते मिलने पर लगी फटकार: जागरण

    आगरा, जागरण टीम। यूपी के मैनपुरी में शिक्षिका को प्रदेश के राज्यपाल का नाम नहीं पता। नौनिहालों को शिक्षित बनाने का जिम्मा संभालने वाले शिक्षिक खुद फेल साबित हो रहे हैं।

    जी हां, ये बात तब समाने आई जब सरकारी शिक्षक अधिकारियों के सवालों का जवाब तक नहीं दे पाए। एक शिक्षिका तो निरीक्षण को आए एडी की मौजूदगी में मोबाइल से चिपकी थी। एडी ने उत्तर प्रदेश के राज्यपाल का नाम पूछा तो बगलें झांकने लगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैनपुरी में स्कूलों का दौरा करने निकले थे एडी बेसिक

    विगत शुक्रवार को एडी बेसिक महेश चंद मैनपुरी के भ्रमण के दौरान सुल्तानगंज ब्लाक के जमथरी स्थित कंपोजिट विद्यालय पहुंचे थे। शिक्षा का स्तर ठीक नहीं मिला तो बीएसए को प्रधानाध्यापक को नोटिस जारी कर जवाब मांगने के निर्देश दिए। प्राथमिक विद्यालय नगला पाल में निरीक्षण के दौरान शिक्षिका पल्लवी सिंह उत्तर प्रदेश के राज्यपाल का नाम नहीं बता सकीं। मजेदार तो यह रहा कि वह निरीक्षण के समय मोबाइल पर बातें कर रही थीं।

    बच्चे भी पूछे गए सवालों की जानकारी न दे सके

    बच्चे भी पूछे गए सवालों की जानकारी नहीं दे पाए। पाठशाला के कक्षों में टायल्स नहीं लगे थे। इस पर प्रधानाध्यापक को नोटिस जारी करते हुए शिक्षिका को फटकार लगाई। बीलो के उच्च प्राथमिक विद्यालय में निरीक्षण के दौरान शिक्षा का स्तर न्यून मिला। इस पर प्रधानाध्यापक की स्थाई वेतनवृद्धि रोकने और अन्य स्टाफ की अस्थाई वेतन वृद्धि रोकने के आदेश जारी किए।

    छात्राओं को बेहतर शिक्षा देने के आदेश

    इसके बाद एडी बीआरसी भोगांव पहुंचे, जहां एआरपी का प्रशिक्षण शीघ्र पूरा करने के आदेश जारी किये। उन्होंने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय भोगांव का भी निरीक्षण किया। छात्राओं को बेहतर शिक्षा प्रदान करने के आदेश जारी किए। इसके बाद बीएसए कार्यालय पर जिला समन्वयकों के साथ बैठक की।

    एडी महेश चंद ने बताया कि जिले के कई स्कूलों, बीएआरसी केंद्र और बीएसए कार्यालय का निरीक्षण किया। शिक्षा का स्तर कमजोर मिलने पर बीएसए को कार्रवाई के लिए कहा है। दो प्रधानाध्यापकों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगने को कहा है। एक प्रधानाध्यापक की वेतनवृद्धि रोकने के आदेश दिए हैं।