Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वो 'नेहा शर्मा' नहीं पाक जासूस थी, सरकारी कर्मचारी ने हनी ट्रैप में फंसकर क्या-क्या किया? UP ATS ने उगलवाई सच्चाई

    Updated: Fri, 14 Mar 2025 09:25 PM (IST)

    आगरा में एटीएस ने ऑर्डिनेंस फैक्ट्री फिरोजाबाद के चार्जमैन रविंद्र कुमार को पाकिस्तान की आइएसआइ के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया। वह फेसबुक पर नेहा शर्मा नाम की पाकिस्तानी एजेंट के हनी ट्रैप में फंसकर गोपनीय जानकारी साझा कर रहा था। एटीएस ने उसके मोबाइल से कई संवेदनशील दस्तावेज बरामद किए और लखनऊ में शासकीय गोपनीयता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया।

    Hero Image
    रविंद्र डिलीट कर देता था वाट्सएप चैट

    जागरण संवाददाता, आगरा। आइएसएआइ की महिला एजेंट आर्डिनेंस फैक्ट्री के कर्मचारी को हनी ट्रैप में फंसा गोपनीय जानकारी हासिल कर रही थी। पाकिस्तानी एजेंट ने नेहा शर्मा बनकर ऑर्डिनेंस फैक्ट्री फिरोजाबाद के चार्जमैन रविंद्र कुमार को अपने जाल में फंसाया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खुफिया एजेंसियों से मिले इनपुट के बाद आतंकवादी निरोधक दस्ते (एटीएस) ने आगरा से आइएसआइ एजेंट रविंद्र कुमार को गिरफ्तार किया है। रविंद्र, पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आइएसआइ के लिए जासूसी कर रहा था। पाकिस्तान में बैठे हैंडलर को ऑर्डिनेंस फैक्ट्री से जुड़े गोपनीय दस्तावेज भेज रहा था।

    एटीएस को रविन्द्र के मोबाइल से फैक्ट्री के अधिकारियों, 51 गोरखा राइफल्स के अधिकारियों द्वारा लाजिस्टिक ड्रोन के ट्रायल से संबंधित गोपनीय जानकारी समेत अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां मिली हैं । आरोपित के विरुद्ध एटीएस के लखनऊ थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।

    पाकिस्तारी एजेंट को जानकारी भेज रहा था सरकारी कर्मचारी

    एटीएस को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आइएसआइ के हैंडलरों (एजेंटों) द्वारा फर्जी नामों से अकाउंट बनाकर सरकारी कर्मचारियों को बहला फुसलाकर उनसे गोपनीय जानकारी हासिल करने का इनपुट मिला था। एटीएस आगरा द्वारा छानबीन के दौरान फिरोजाबाद स्थित हजरतपुर आर्डिनेंस फैक्ट्री में चार्जमैन के पद पर तैनात रविंद्र कुमार के बारे में जानकारी मिली।

    बुंदू कटरा सदर का रहने वाला रविंद्र सिंह फेसबुक से मित्र बनी एक पाकिस्तानी एजेंट को संवेदनशील एवं गोपनीय जानकारी वाट्सएप पर भेज रहा था। एटीएस ने शुक्रवार को रविंद्र सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ की। प्रारंभिक पूछताछ में इसकी पुष्टि होने के बाद टीम रविंद्र कुमार को लखनऊ स्थित एटीएस मुख्यालय लेकर गई। वहां उसका मोबाइल जब्त करके उसकी जांच की गई। आरोपित से विस्तृत पूछताछ की।

    पूछताछ में रविंद्र ने उगले राज

    रविंद्र कुमार ने पूछताछ में बताया कि वह वर्ष 2006 से आर्डिनेंस फैक्ट्री में कार्यरत है। वर्ष 2009 से आर्डिनेंस फैक्ट्री हजरतपुर फिरोजाबाद में चार्जमैन के पद पर है। आरोपित ने बताया कि जून 2024 उसकी मित्रता फेसबुक के माध्यम से नेहा शर्मा (पाकिस्तानी एजेंट, हैंडलर) नाम की एक युवती से हुई थी।

    नेहा शर्मा ने उसे अपने जाल में फंसा लिया। वह उससे वाट्सएप पर चैटिंग, आडियो व वीडियो काल करता था। नेहा शर्मा के नाम से आइएसआइ एजेंट से प्यार मोहब्बत की बातें करता था। नेहा शर्मा ने उसे लालच देकर आर्डिनेंस फैक्ट्री की गोपनीय जानकारी हासिल करना शुरू कर दिया। आरोपित के विरुद्ध लखनऊ के एटीएस थाने में शासकीय गोपनीयता अधिनियम एवं बीएनएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

    डिलीट कर देता था वाट्सएप चैट

    आरोपित ने बताया कि वह नेहा शर्मा से की गई अधिकांश चैट को डिलीट कर देता था। एटीएस ने मोबाइल की जांच की तो उसमें कई गोपनीय दस्तावेज मिले हैं। इसके अलावा उसके मोबाइल का डाटा रिकवर कराने का प्रयास कर रही है।