Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    International Women's Day: आगरा से अच्छी खबर, महिला दिवस पर फ्री में देखिए ताजमहल सहित सभी स्मारक

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Saxena
    Updated: Tue, 07 Mar 2023 07:50 AM (IST)

    International Womens Day 2023 अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर बुधवार को ताजमहल समेत सभी स्मारकों में निश्शुल्क प्रवेश। भारतीय के साथ विदेशी पर्यटकों पर भी लागू नहीं होगा टिकट। बन्द रहेंगी टिकट विंडो। लगभग तीस से चालीस हजार सैलानी रोज देखते हैं ताजमहल।

    Hero Image
    International Women's Day 2023: ताजमहल सहित सभी स्मारकों में मिलेगा निश्शुल्क प्रवेश

    आगरा, जागरण टीम। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर बुधवार (आठ मार्च) को भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआइ) द्वारा संरक्षित ताजमहल समेत सभी स्मारकों में पर्यटकों को निश्शुल्क प्रवेश मिलेगा। अधीक्षण पुरातत्वविद् डा. राजकुमार पटेल ने बताया कि भारतीय व विदेशी महिला-पुरुष पर्यटकों के लिए स्मारक निश्शुल्क रहेंगे। सभी स्मारकों पर टिकट विंडो बंद रहेंगी। यह चौथा अवसर होगा, जब अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर स्मारकों में निश्शुल्क प्रवेश मिलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कम मौकों पर ताज रहता है फ्री

    ताजमहल देखने की हसरत देश ही नहीं दुनिया भर से आने वाले सैलानियों को होती है। कम ही मौकों पर ताजमहल फ्री रहता है। शाहजहां के उर्स पर तीन दिन का आयोजन होता है, जिसमें फ्री एंट्री होती है। वहीं विश्व धरोहर दिवस के मौके पर भी स्मारक में एक दिन के लिए टिकट नहीं लगता है। ताजमहल पर मुख्य मकबरा देखने के लिए 200 रुपये का टिकट है। जबकि सामान्य 50 रुपये की टिकट पर एंट्री मिलती है। ये भारतीयों के लिए लागू है। 

    आनलाइन टिकट बुकिंग में मिलती है छूट

    ताजमहल की आनलाइन टिकट बुकिंग कराने पर भारतीय पर्यटकों को पांच रुपये और विदेशी पर्यटकों को 50 रुपये की छूट मिलती है। पर्यटक www.asiagracircle.in वेबसाइट पर जाकर टिकट बुक करा सकते हैं।

    इस तरह करें ताजमहल के दीदार को आनलाइन टिकट बुक

    • ताजमहल के दीदार के लिए टिकट बुक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं – asi.payumoney.com या www.asiagracircle.in
    • ‘City‘ कॉलम के तहत सिटी आगरा पर क्लिक करें।
    • उसके बगल में स्थित ‘स्मारक/Monuments‘ कॉलम के अंतर्गत ताजमहल का चयन करें।
    • ताजमहल का चयन करें यदि आप केवल ताजमहल के दर्शन करना चाहते हैं, अन्यथा, मकबरे के साथ ताजमहल पर क्लिक करें।
    • टिकट बुकिंग में आगे बढ़ने के लिए दिनांक और समय का चयन करें और तीर पर क्लिक करें।
    • उसके बाद राष्ट्रीयता और टिकटों की संख्या चुनें, जिसे आप खरीदना चाहते हैं।
    • उसके बाद अपनी ईमेल आईडी, नाम और ID select करें दर्ज करें और Proceed to pay पर क्लिक करें।
    • सफलतापूर्वक टिकट बुक करने के लिए भुगतान करने के लिए भुगतान मोड चुनें।
    • पेमेंट हो जाने के बाद आप आपना टिकट प्रिंट कर सकते हैं।
    • ध्यान रहे कि आनलाइन टिकट बुकिंग सिर्फ एक हफ्ते किया जा सकता है। प्रत्येक शुक्रवार को ताजमहल बंद रहता है।