Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Agra News: स्मार्ट ड्राइविंग लाइसेंस का इंतजार करने वालों के लिए अच्छी खबर, जल्द घर पहुंचेगा आपका DL

    By Jagran NewsEdited By: Swati Singh
    Updated: Fri, 09 Jun 2023 07:46 AM (IST)

    Smart Card Driving Licence अब घर बैठे आपको स्मार्ट ड्राइविंग लाइसेंस मिल जाएगा। चिप के अभाव में प्रिंट नहीं हो पा रहे स्मार्ट ड्राइविंग लाइसेंस का प्रिंट होना शुरू हो गया है। अब कभी भी आपके घर स्मार्ट ड्राइविंग लाइसेंस पहुंच सकता है।

    Hero Image
    स्मार्ट ड्राइविंग लाइसेंस का इंतजार करने वालों के लिए अच्छी खबर, जल्द घर पहुंचेगा आपका DL

    आगरा, जागरण संवाददाता। स्मार्ट ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अगर आप लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं, तो अब जल्द ही इंतजार की घड़ी खत्म होने जा रही है। इसके लिए आपको दफ्तरों के चक्कर भी नहीं काटने पड़ेंगे। जी हां अब घर बैठे आपको स्मार्ट ड्राइविंग लाइसेंस मिल जाएगा। चिप के अभाव में प्रिंट नहीं हो पा रहे स्मार्ट ड्राइविंग लाइसेंस का प्रिंट होना शुरू हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब चिप का अभाव खत्म हो गया है और इसी के साथ स्मार्ट ड्राइविंग लाइसेंस प्रिंट होना शुरू हो गया है। अब कभी भी आपके घर स्मार्ट ड्राइविंग लाइसेंस पहुंच सकता है।

    आठ महीने से आ रही थी समस्या

    आरआइ (संभागीय निरीक्षक प्राविधिक) देवदत्त कुमार ने बताया कि चिप की उपलब्धता न होने के कारण स्मार्ट ड्राइविंग लाइसेंस प्रिंट होकर नहीं आ पा रहे थे। लगभग आठ माह से यह समस्या आ रही थी, लेकिन अब कंपनी के पास चिप की उपलब्धता हो गई है। प्रिंटिंग का कार्य शुरू हो गया है। जल्द ही लाइसेंस आने प्रारंभ हो जाएंगे।

    जल्द घर पहुंचेगा स्मार्ट ड्राइविंग लाइसेंस

    देवदत्त कुमार ने बताया कि जो लाइसेंस अब बन रहे हैं, उनके लाइसेंस एक सप्ताह के अंदर प्रिंट होकर संबंधित व्यक्ति के घर पहुंच जाएंगे। लखनऊ से प्रिंट होकर आते हैं स्मार्ट कार्ड स्मार्ट ड्राइविंग लाइसेंस लखनऊ से प्रिंट होकर आते हैं। एक प्राइवेट कंपनी को ठेका मिला हुआ है। बताया गया है कि यूक्रेन और रूस के युद्ध के चलते चिप की उपलब्धता जरूरत के मुताबिक नहीं हो पा रही थी। इस कारण से स्मार्ट ड्राइविंग लाइसेंस प्रिंट नहीं हो पा रहे थे, लेकिन अब ऐसी कोई समस्या नहीं है।

    लाइसेंस की प्रिंटिंग हुई शुरू

    एआरटीओ प्रशासन अनिल कुमार सिंह ने कहा कि स्मार्ट ड्राइविंग लाइसेंस की प्रिंटिंग शुरू हो गई है। जिनके अभी तक लाइसेंस नहीं आ सके थे, अब आना शुरू हो गए हैं। आपके द्वारा दिए गए पते पर लाइसेंस पहुंचेगा। अब लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उनके पास घर पर स्मार्ट ड्राइविंग लाइसेंस पहुंचेगा।