Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आगरा के लोगों के लिए खुशखबरी, एक दर्जन से अधिक गांवों के लोगों को होगा ये लाभ

    Updated: Thu, 04 Apr 2024 08:48 AM (IST)

    Agra News ब्लाक फतेहाबाद के गांव हीरापुरा चमरौली और गढ़ी गुसाई मार्ग पर जलभराव होने से एक दर्जन से अधिक गांवों के लोगों को बाजार में आवागमन करने में काफी परेशानी होती थी लेकिन अब उनको जलभराव से निजात मिलने वाली है। अभी तक नगरिया की तरफ से आने जाने वाले लोगों को जलभराव से काफी परेशानी उठानी पड़ती थी।

    Hero Image
    आगरा के लोगों के लिए खुशखबरी, एक दर्जन से अधिक गांवों के लोगों को होगा ये लाभ

    संवाद सूत्र, फतेहाबाद। ब्लाक फतेहाबाद के गांव हीरापुरा, चमरौली और गढ़ी गुसाई मार्ग पर जलभराव होने से एक दर्जन से अधिक गांवों के लोगों को बाजार में आवागमन करने में काफी परेशानी होती थी लेकिन अब उनको जलभराव से निजात मिलने वाली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभी तक नगरिया की तरफ से आने जाने वाले लोगों को जलभराव से काफी परेशानी उठानी पड़ती थी। हीरापुरा के पास तो लगभग आधा किलोमीटर से अधिक सड़क पर जलभराव बना हुआ था।अगर नगरिया की तरफ से आने जाने वाले लोग धिमश्री की तरफ गढ़ी गुसाई के पास जलभराव बना हुआ था। हीरापुरा चमरौली में जलभराव में तो स्कूली बस कई बार पलटने से बच गई। अब लोगों को इस जलभराव की समस्या से निजात मिलने वाली है।

    विधायक छोटेलाल वर्मा ने बताया कि राज्य आयोग से उनके द्वारा आगरा बाह मार्ग से कल्यानपुर,रनपुरा,तांसपुरा , शमसाबाद फतेहाबाद मार्ग, डंगनिया पुरा चौराहा, हीरापुरा, चमरौली,बीझला,मझारा,वाया गढ़ी गुसाई होते हुए धिमश्री तक । उन्होंने बताया कि 17 किलोमीटर की सड़क है। तथा सड़क की चौड़ाई साढ़े पांच मीटर है।इस सड़क पर कार्य चल रहा है। इसके निर्माण होने से जलभराव की समस्या खत्म हो जाएगी।

    इसे भी पढे़ं: Lok Sabha Election 2024: जाट लैंड से पश्चिम का सियासी तापमान भांप गए अमित शाह, यूपी की 14 सीटों के लिए भरी हुंकार

    comedy show banner
    comedy show banner