Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gold Rate: सोना-चांदी खरीदने का सुनहरा मौका; तीन हजार रुपये से अधिक की आई गिरावट, पढ़ें आज का क्या है भाव

    Updated: Mon, 29 Jul 2024 10:57 AM (IST)

    Gold Price In Agra Update बजट के बाद सोना तीन हजार और चांदी नौ हजार रुपये लगभग टूटी है। सहालग से लेकर आम खरीदारी करने वाले आगामी सहालग सीजन को देखते हुए पहले ही खरीदारी करना चाहते हैं। इससे बाजार में दो से तीन गुणा ग्राहक बढ़े हैं। वहीं रक्षाबंधन पर गिफ्ट देने वाले भी इस बार चांदी और सोने की खरीदारी कर रहे हैं।

    Hero Image
    Gold Price Agra: आयात शुल्क घटने से सोने की खरीदारी बढ़ी है। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, आगरा। Gold Price Agra Update: केंद्रीय बजट के बाद टूटे सोने, चांदी के बाजार को जमकर खरीदार मिल रहे हैं। 15 से छह प्रतिशत कस्टम ड्यूटी रह जाने से बाजार में रौनक बढ़ी है, लेकिन जीएसटी बढ़ने की आशंका से बाजार में एक बार फिर हलचल पैदा हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुराने बाजारों से लेकर एमजी रोड, सिकंदरा बोदला रोड के ज्वेलरी शोरूम पर रौनक बढ़ गई है। इसका कारण सोने, चांदी के मूल्यों में आ रही गिरावट है। नवंबर में इस बार बड़ा सहालग है, जिसके लिए लोग खरीदारी करने पहुंच रहे हैं। इसके साथ ही बुकिंग भी कराई जा रही है। वहीं आम ग्राहक जो सोने और चांदी के मूल्य शीर्ष पर पहुंचने से रुका हुआ था, वह भी मूल्य घटने पर खरीदारी करने पहुंचने लगा है।

    उपहार देने के लिए खरीदारी तेज

    रक्षाबंधन, उपहार देने के लिए खरीदारी फिर से तेज हो गई है। बाजार में सबसे ज्यादा नेक्लेस, अंगूठी, चेन, ब्रेसलेट, कुंडल, कंगन सहित दूसरी ज्वलैरी की मांग है। वहीं चांदी बाजार में भी उपहार के लिए सिक्के, पायल, चेन आदि की मांग जमकर हो रही है। बजट के बाद तीन दिन तक लगातार बाजार टूटा था।

    • सोने के हाजिर मूल्य में 1100 रुपये और एमसीएक्स पर 1386 रुपये की प्रति 10 ग्राम गिरावट आई
    • सोने का हाजिर मूल्य 70700 और एमसीएक्स पर मूल्य 67666 रुपये पहुंच गया
    • चांदी मूल्यों में हाजिर में 3500 की गिरावट आई और मूल्य 84200 पहुंच गया
    • चांदी के एमसीएक्स पर मूल्यों में भी 4470 रुपये घटे, जिससे मूल्य 81190 प्रति किलोग्राम पहुंचे

    ये भी पढ़ेंः Kanwar Yatra: अनूठी है 12 साल की सुहाना की शिवभक्ति; भाई अफान के साथ पहली बार कांवड़ लाई दिल्ली की 'लाडली'

    ये भी पढ़ेंः CCSU Meerut: यूजी में प्रवेश के लिए करना होगा इंतजार, दो अगस्त को जारी होगी दूसरी कट ऑफ लिस्ट

    सोने के मूल्याें में गिरावट आई है, इससे सभी तरह की खरीदारी बढ़ी है। सहालग वाले तो आ ही रहे हैं, वहीं सामान्य खरीदार भी मूल्य बढ़ने की आशंका से बढ़ी है। अनुराग बंसल, फ्रेंचाइजी तनिष्क, एमजी रोड

    मूल्यों में गिरावट से सोने और चांदी दोनों की खरीदारी बढ़ी है। सहालग के लिए जो लोग रुके हुए थे, वे खरीदारी के लिए आना शुरू हो गए हैं। अनंतचंद्र सेठ, काशीनाथ सेठ ज्वेलर्स

    बाजार में तेजी आई है और खरीदार भी निकल कर आ गए हैं। कटस्म मूल्य अधिक होने से तस्करी बढ़ती है, जिससे साफ काम करने वालों को नुकसान होता है। नितेश अग्रवाल, अध्यक्ष, आगरा सराफा एसोसिएशन

    कस्टम ड्यूटी घटने से चांदी के मूल्यों में गिरावट आई है। इससे बाजार को रफ्तार मिलेगी और खरीदार भी उमड़ेंगे। रेट घटने के बाद संख्या बढ़नी शुरू हुई है। दीपांशु अग्रवाल, दीनदयाल आनंद कुमार सराफ