Firozabad News: होटल में गलत धंधा, पुलिस को आपत्तिजनक हाल में मिले जोड़े, घंटे के हिसाब से बुक थे रूम
फिरोजाबाद जनपद में हाईवे किनारे चल रहे एक होटल में देह व्यापार की गतिविधियों की जानकारी पुलिस को थी। लेकिन छापा मारने से पहले ठोस रणनीति बनाकर कार्रवाई करना चाहती थी। शुक्रवार को ऐसा ही हुआ और मौके से तीन जोड़े पकड़े गए।

फिरोजाबाद, जागरण टीम। फिराेजाबाद जनपद में टूंडला हाईवे किनारे होटलों में चल रहा अनैतिक धंधा रुकने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार दोपहर में पुलिस ने उसायनी क्षेत्र स्थित होटल पर छापामार कर वहां से तीन युवक-युवतियों को कमरे में आपत्तिजनक हालत में पकड़ा। हाेटल मैनेजर मौके से भागने में सफल हो गया। होटल को सील करने के साथ ही संचालक के विरुद्ध भी कार्रवाई की गई।
पुलिस को लंबे समय से मिल रही थीं शिकायतें
हाईवे किनारे होटलों में अनैतिक काम चलने की शिकायतें पुलिस को लंबे समय से मिल रही थी। शुक्रवार दोपहर करीब साढ़े बारह बजे तहसीलदार डा.संतराज सिंह, सीओ अभिषेक श्रीवास्तव की टीम ने उसायनी वैष्णो धाम मंदिर से चंद कदम की दूरी पर चल रहे होटल जीआरजे पर छापा मारा। पुलिस को यहां युवक-युवतियां आपत्तिजनक हालत में मिले।
होटल संचालक हुआ मौके से फरार
पुलिस को देखकर होटल संचालक, मैनेजर व अन्य लोग मौके से भाग गए। सीओ ने बताया कि होटल में घंटे के हिसाब से युवक-युवतियों को कमरे दिए जाते थे। इसके अलावा अग्निशमन की एनओसी भी नहीं थी। होटल सील करने के साथ ही संचालक के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। मौके से पकड़े गए युवक-युवतियों को उनके स्वजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
पहले एसडीएम ने मारा था छापा
उसायनी क्षेत्र में संचालित कई होटलों पर चुनाव से पहले तत्कालीन एसडीएम डा.बुशरा बानो ने भी छापामार कार्रवाई की थी। यहां आधा दर्जन से अधिक प्रेमी युगल आपत्तिजनक हालत में मिले थे। होटल को सील किया गया था, लेकिन उसके बाद फिर से क्षेत्र में अनैतिक काम होने लगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।