बुढ़ापे में न हो जाए कहीं पेंशन की टेंशन, जल्द लिंक करा लें आधार नंबर, कल ही है आखिरी तारीख
ताजनगरी की वृद्धावस्था पेंशनधारकों के लिए आखिरी मौका 15 सितंबर तक आधार नंबर कराएं लिंक नहीं तो रुक जाएगी पेंशन। अब तक 23604 पेंशनरों के आधार प्रमाणिकरण नहीं हो पाया है। आगरा जिले में हैं 61124 वृद्धावस्था पेंशन धारक।

आगरा, जागरण संवाददाता। वृद्धावस्था पेंशन की लाभार्थियों के लिए आधार कार्ड नंबर लिंक कराने के लिए आखिरी मौका है। 15 सितंबर तक यदि उन्होंने अपना आधार नंबर पेंशन वेबसाइट पर लिंक नहीं कराया तो उनकी पेंशन रुक जाएगी। जिले में ऐसी 23 हजार से अधिक लाभार्थी हैं। इनमें से 20 हजार लाभार्थी के मामले तो ब्लाक स्तर पर होने वाली आधार नंबर जांच की वजह से लटके हुए हैं।
वर्ष 2021-22 के रिकार्ड के अनुसार, जिले में 61,124 वृद्धावस्था पेंशन धारक हैं। बीते नौ सितंबर तक इनमें से 37,520 लाभार्थियों का ही आधार नंबर प्रमाणिकरण हो पाया है। अभी भी 23,604 पेंशनरों के आधार प्रमाणिकरण नहीं हो पाया है। शासन के आदेशा पर सभी पेंशनधारकों के आधार नंबर प्रमाणित किए जा रहे हैं। जिससे कि सरकार की इस योजना का लाभ पात्र वृद्धाओं को ही मिल सके। इसका दुरुपयोग न हो। इसको देखते हुए आधार कार्ड नंबर पेंशन की वेबसाइट पर दर्ज कराए जा रहे हैं। ऐसे में उन पेंशनरों की आगामी पेंशन की धनराशित बाधित हो सकती है, जिन्होंने अब तक अपने आधार नंबर लिंक नहीं कराए हैं। जिला समाज कल्याण अधिकारी सतीश कुमार का कहना है कि विभिन्न कैंपों के माध्यम से आधार नंबर एकत्रिकरण का कार्य चल रहा है। ब्लाक स्तर से जांच कराई जा रही है। इसमें पता चला है कि कई लाभार्थी ऐसी हैं, जिन्होंने जो पता लिखाया था, वे वहां नहीं मिली हैं। ऐसे सभी लाभार्थियों को 15 सितंबर तक का मौका दिया गया है। वे संजय प्लेस स्थित समाज कल्याण कार्यालय में अपना आधार नंबर जमा करा सकती हैं।
23 हजार लाभार्थिया में से ब्लाक स्तर पर बरती जा रही लापरवाही की वजह से 20 हजार से अधिक वृद्धाओं की पेंशन अटक सकती है। ब्लाक स्तर पर इनके आधार नंबर की जांच लटकी हुई है। हालांकि वेबसाइट पर 1469 लाभार्थियों की फीडिंग लंबित है। कुछ मामले उपजिलाधिकारियों के यहां फाइलों में दबे हुए है। इस तरह जिले में 23 हजार से अधिक वृद्धाओं को पेंशन की टेंशन बढ़ रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।