Gas Cylinder Explosion: सिलेंडर से निकली लौ से जला युवक, बचाने दौड़े परिवारवालों समेत 15 लोग झुलसे
बाह क्षेत्र के पुरा जसोल गांव में सिलेंडर लीक होने से आग लगने पर 15 लोग गंभीर रूप से झुलस गए। 42 वर्षीय जितेंद्र सिंह के घर में गैस जलाते समय यह हादसा हुआ जिसमें परिवार और पड़ोसी आग बुझाने के प्रयास में घायल हो गए। सभी को आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

संसू, जागरण-बाह। बाह क्षेत्र के पुरा जसोल गांव में शुक्रवार देर रात दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। सिलेंडर से गैस लीक होने पर आग भड़क उठी। 42 वर्षीय जितेंद्र सिंह झुलस गए। उनकी चीख-पुकार सुनकर परिजन और पड़ोसी उन्हें बचाने दौड़े, लेकिन लपटों ने सभी को अपनी चपेट में ले लिया। देखते ही देखते पांच परिवारों के 15 लोग झुलसकर गंभीर हालत में अस्पताल पहुंच गए।
देर रात 10:30 बजे भड़की आग
गांव के भागीरथ सिंह के दो मंजिला मकान में दूसरी मंजिल पर उनका पुत्र जितेंद्र सिंह अपने परिवार संग रहता है। शुक्रवार रात करीब 10:30 बजे जितेंद्र ने सब्जी गर्म करने के लिए गैस जलाई, तभी अचानक सिलेंडर से लीक हो रही गैस ने आग पकड़ ली। लपटों में घिरकर जितेंद्र झुलस गए।
उनकी पुत्री खुशबू के शोर मचाने पर परिवार व पड़ोसी भागे और आग बुझाने लगे। लेकिन मदद करते-करते सभी लोग लपटों से झुलस गए।
झुलसने वालों की लंबी सूची
इस हादसे में जितेंद्र (42) के अलावा, उनके पिता भागीरथ (75), बहन प्रीति (30), पुत्री कुमकुम (22), दिव्या (12), पत्नी संयोगिता (40), उमाशंकर (55), पत्नी चंद्रवती (50), पुत्र अभिलाष (30), केसर देवी (59), सुरेंद्र (35), देवेंद्र (45), आनंद (42) और होमगार्ड लक्ष्मण सिंह गंभीर रूप से घायल हुए। सभी को रात में ही एंबुलेंस से एसएन मेडिकल कॉलेज, आगरा में भर्ती कराया गया।
मौके पर पहुंचे अफसर
शनिवार दोपहर लगभग एक बजे पुलिस आयुक्त आगरा और उपायुक्त पूर्वी जोन गांव पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया और प्रशासनिक अधिकारियों को पीड़ित परिवार की हर संभव मदद करने के निर्देश दिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।