Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Agra: टोल प्लाजा का बैरियर तोड़ने वालाें पर लगेगा गैंगस्टर, 30 पुलिसकर्मियाें की टीम जुटी तलाश में

    By Prateek GuptaEdited By:
    Updated: Mon, 05 Sep 2022 09:49 AM (IST)

    Agra Crime आगरा में टोल प्लाजा के बैरियर तोड़कर चंबल सेंड से भरे ट्रैक्टर- ट्राली निकालने वालों पर होगी गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई। इसके साथ ही पूर्व मे ...और पढ़ें

    Hero Image
    Agra Crime: सैंया टोल प्लाजा बैरियर को तोड़कर निकलतीं ट्रैक्टर ट्रॉलियां। वीडियाे से लिया गया चित्र।

    आगरा, जागरण संवाददाता। आगरा में सैंया क्षेत्र के जाजऊ टोल प्लाजा पर गुंडई का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस एक्शन में आ गयी है। एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने 30 पुलिसकर्मियों की टीम सीसीटीवी फुटेज से आरोपितों को चिन्हित करने के लिए लगाई है। चिन्हित होने पर जेल भेजने के साथ ही पुलिस उनके विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई करेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजस्थान की ओर से ट्रैक्टर ट्रॉली में अवैध रूप से चंबल सेंड आगरा की ओर लाई जाती है। अब तक ट्रैक्टर ट्रॉली राजस्थान बॉर्डर से आगरा की ओर लिंक रोड से लाए जा रहे थे। मगर, अब पुलिस को सीधे चुनौती देते हुए खनन माफिया के ट्रैक्टर ट्रॉली हाईवे से आगरा की सीमा में प्रवेश कर रहे हैं। रविवार को सैया के जाजऊ टोल प्लाजा का वीडियो सामने आने के बाद खनन माफिया का दुस्साहस दिखाई दिया। वीडियो के आधार पर पुलिस ने सैया थाने में टोल प्लाजा के मैनेजर की तहरीर पर जानलेवा हमले व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।

    इसमें 20-25 अज्ञात ट्रैक्टर चालकों पर बैरियर तोड़कर ट्रैक्टर निकालने और टोल प्लाजा के कर्मचारियों को कुचलने की कोशिश का आरोप है। एसएसपी प्रभाकर चौधरी का कहना है कि अवैध खनन और अवैध परिवहन करने वालों पर प्रभावी कार्रवाई की जाएगी।

    30 पुलिसकर्मियों की टीम सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गुंडई दिखाने वाले ट्रैक्टर चालक और उनके साथियों को चिन्हित करने के लिए लगाई गई है। इसके साथ ही पूर्व में सैंया, खेरागढ़ और इरादत नगर थाने में तैनात रहे सिपाहियों को भी सुरागरशी के लिए लगाया गया है। आरोपितों के चिन्हित होने के बाद दबिश देकर उनकी गिरफ्तारी की जाएगी। इसके साथ ही गैंग के सदस्यों पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई भी की जाएगी।