यूपी के किसानों को फ्री सरसों का बीज दे रही सरकार! ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
उत्तर प्रदेश सरकार किसानों को मुफ्त में पूसा सरसों 32 का बीज दे रही है। इसके लिए agridarshan.up.gov.in पर पंजीकरण कराना अनिवार्य है जिसकी अंतिम तिथि अक्टूबर के अंत तक है। कुल 25 हजार किसानों को दो किलो बीज प्रति किसान दिया जाएगा। एक एकड़ भूमि वाले किसान ही पंजीकरण करा सकते हैं। लक्ष्य से अधिक आवेदन आने पर लॉटरी से वितरण होगा।

जागरण संवाददाता, आगरा। जिन किसानों को फ्री में पूसा सरसों 32, का बीज चाहिए, वे किसान agridarshan.up.gov.in पर आनलाइन पंजीकरण करा दें। बिना पंजीकरण के सरसों का बीज उपलब्ध नहीं कराया जाएगा। पंजीकरण की प्रक्रिया अक्टूबर के आखिर तक चलेगी। कुल 25 हजार किसानों को बीज का वितरण होना है।
प्रति किसान दो किलो बीज मिलेगा
उप्र सरकार द्वारा वितरण, प्रदर्शन एवं प्रसार कार्यक्रम के तहत सरसों का बीज फ्री में वितरित किया जाएगा। प्रति किसान दो किलो उपलब्ध कराया जाएगा। जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि इसके लिए एक एकड़ भूमि होना जरूरी है। पंजीकरण भी एक एकड़ से कम भूमि पर नहीं होगा। एक किसान को कम से कम और ज्यादा से ज्यादा दो किलो ही उपलब्ध कराया जाएगा।
सरकारी बीज गोदाम पर भी संपर्क कर सकते हैं किसान
विनोद कुमार ने बताया कि अगर लक्ष्य से अधिक आवेदन प्राप्त होते हैं तो लॉटरी के माध्यम से सरसों का बीज उपलब्ध कराया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी राजकीय कृषि बीज भण्डार (अपने ब्लॉक पर सरकारी बीज गोदाम) पर संपर्क कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।