Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Public Library in Agra: जरूरतमंद मेधावियों को नहीं तलाशना होगा पढ़ने का ठिकाना, यहां मिलेगी मदद

    By Tanu GuptaEdited By:
    Updated: Wed, 14 Oct 2020 08:56 AM (IST)

    Public Library in Agraकर्मचारी भविष्य निधि संगठन के क्षेत्रीय आयुक्त प्रथम आरके पाल को हुई तो उन्होंने महज 15 दिन में वहां के सामुदायिक भवन को गोद लेकर अपने पिता द्वारा स्थापित देशज फाउंडेशन ट्रस्ट के माध्यम से लाइब्रेरी तैयार करा दी जहां वह निश्शुल्क पढ़ सकेंगे।

    नरायच के सत्य नगर स्थित सामुदायिक भवन में सावित्रीबाई फुले स्मृति पब्लिक लाइब्रेरी तैयार की गई है।

    आगरा, संदीप शर्माः यमुनापार के नराइच क्षेत्र में सिविल सर्विस की तैयारी कर रहे युवाओं को पढ़ाई में परेशानी आड़े आ रही थी। उन्हें निजी लाइब्रेरी में छह घंटे पढ़ने के लिए पांच सौ रुपये खर्चने पड़ते थे। इसकी जानकारी कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के क्षेत्रीय आयुक्त प्रथम आरके पाल को हुई, तो उन्होंने महज 15 दिन में वहां के सामुदायिक भवन को गोद लेकर अपने पिता द्वारा स्थापित देशज फाउंडेशन ट्रस्ट के माध्यम से लाइब्रेरी तैयार करा दी, जहां वह निश्शुल्क पढ़ सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नरायच के सत्य नगर स्थित सामुदायिक भवन में सावित्रीबाई फुले स्मृति पब्लिक लाइब्रेरी तैयार की गई है। क्षेत्रीय आयुक्त ने बताया कि एक बार वह क्षेत्र में लोगों से मुलाकात करने गए तो पता चला कि वहां युवा सामुदायिक भवन में सिविल सर्विस की तैयारी कर रहे हैं, लेकिन उनके पास न तो अच्छी किताबें थीं, न फर्नीचर व अन्य सुविधा। उन्हें निजी लाइब्रेरी में जाकर छह घंटें के लिए पांच सौ रुपये खर्चने पड़ते थे, जो उनके लिए काफी अधिक थे। इस पर उन्होंने क्षेत्रीय निवासी नेत्रपाल सिंह, लक्ष्मीनारायण आदि से संपर्क कर सामुदायिक भवन गोद लेकर लाइब्रेरी स्थापना की शुरूआत की।

    उद्घाटन आज

    लाइब्रेरी का उद्घाटन बुधवार को ट्रस्ट की मैनेजिंग देशज फाउंडेशन की ट्रस्टी ऊषा पाल करेंगी। कोरोना संक्रमण को देखते हुए आयोजन का फेसबुक पर लाइव प्रसारण होगा। ट्रस्ट की स्थापन क्षेत्रीय आयुक्त आरके पाल के पिता स्व. एसपी पाल ने 2012 में कानपुर में की थी। संस्था मुख्य रूप से जरूरतमंद मेधावी विद्यार्थियों को सुविधाएं उपलब्ध कराने का काम करती है।

    लाइब्रेरी में है यह सुविधाएं

    लाइब्रेरी में युवाओं की सुविधा के लिए आठ बाई चार दो रीडिंग टेबल, बुक की चार रैक व 125 किताबें फिलहाल उपलब्ध करा दी हैं। सामुदायिक भवन का सुंदरीकरण करा विद्युत व्यवस्था सुधरी गई है। लाइब्रेरी को जल्द ही 500 किताबें और उपलब्ध कराई जाएंगी, इसमें लोग भी मदद कर सकते हैं।