Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Agra Police Commissionerate: अब पासपोर्ट का सत्यापन मात्र दस दिन में, रिश्वत और समस्या के लिए नोट कीजिए पुलिस के हेल्पलाइन नंबर

    Updated: Wed, 21 Feb 2024 07:17 AM (IST)

    Agra Police Commissionerate News In Hindi कमिश्नरेट में निश्शुल्क आनलाइन सिंगल विंडो सत्यापन की शुरूआत। पासपोर्ट से लेकर चरित्र और पुलिस सत्यापन का 10 से 15 दिन में होगा काम। बीपीओ घर आकर देंगे मुकदमे की प्रति और पोस्टमार्टम रिपोर्ट। आगरा पुलिस कमिश्नर जे रविंद्र गौड ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं। जिन पर घूस की भी शिकायत की जा सकती है।

    Hero Image
    Agra News: कमिश्नरेट में निश्शुल्क आनलाइन सिंगल विंडो सत्यापन की शुरूआत

    जागरण संवाददाता, आगरा। कमिश्नरेट में लोगों को पासपोर्ट, चरित्र और पुलिस सत्यापन समेत विभिन्न नागरिक सेवाओं के लिए अब भटकना नहीं पड़ेगा।पुलिस आयुक्त जे. रविन्दर गौड ने नागरिक सेवाओं को समयबद्धता से पूरा कराने के लिए मंगलवार को निश्शुल्क आनलाइन सिंगल विंडो सत्यापन की शुरूआत की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कमिश्नर ने कहा 10 से 15 दिन में सत्यापन कार्य पूर्ण होगा। मुकदमे की प्रति और पोस्टमार्टम रिपोर्ट को पुलिसकर्मी वादी व पीड़ित के घर जाकर या वाट्सएप पर उपलब्ध कराएंगे। फीडबैक सेल बीपीओ पर नजर रखेगी। सेल में तैनात अधिकारी लोगों से फीडबैक लेंगे। पुलिसकर्मियों द्वारा घूस मांगने की शिकायत मिली ताे कार्रवाई होगी।

    जनता और पुलिस के बीच होना चाहिए समन्वय

    पुलिस आयुक्त ने मंगलवार पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता में कहा कि पुलिस और जनता के बीच समन्वय होना चाहिए। नागरिक सेवाएं समयबद्धता के साथ पूरा करना पुलिस का प्रथम दायित्व है।सिटीजन चार्टर में इसकी पहले से समय सीमा तय है। इसे अब और अधिक प्रभावी बनाया जा रहा है। बीपीओ को जिम्मेदारी दी जा रही है।

    पुलिस आयुक्त ने बताया, एक जनवरी 2023 से 31 जनवरी 2024 के दौरान आफलाइन और आनलाइन माध्यम से 74,527 सत्यापन कार्य किए गए।इनमें 2001 पासपोर्ट सत्यापन थे। इसके अलावा चरित्र प्रमाण पत्र, किराएदार सत्यापन, घरेलू व पीजी सहायता सत्यापन, पोस्टमार्टम के आवेदन को पूर्ण कराया गया।

    बीपीओ को दी जिम्मेदारी

    सत्यापन की जिम्मेदारी बीपीओ को दी गई है। वह आनलाइन या आफलाइन आवेदन मिलने पर घर-घर जाकर सत्यापन करेंगे। पासपोर्ट का सत्यापन 15 दिन में करना होगा। इसके अलावा चरित्र सत्यापन, पुलिस सत्यापन, किराएदार का सत्यापन व कर्मचारी का सत्यापन 10 दिन में किया जाएगा। अनापत्ति प्रमाण पत्र आवेदन का निस्तारण पांच दिन में किया जाएगा। जबकि आइजीआरएस पर शिकायत मिलने पर 24 घंटे में सुनवाई होगी। लोग अधिकारियों के पास आकर भी शिकायत कर सकते हैं।

    ये भी पढ़ेंः Lok Sabha Election 2024: बदायूं से शिवपाल यादव अब मैदान में, अखिलेश यादव के दांव से सपा को मिलेगी मुस्लिम-यादव गठजोड़ की मजबूती!

    हेल्पलाइन नंबर बताएं समस्या

    यातायात: 9454457886

    पर्यटन: 9454402764

    चाइल्ड हेल्पलाइन: 1098

    महिला हेल्पलाइन: 1098

    साइबर हेल्पलाइन: 1930

    मुख्यमंत्री हेल्पलाइन: 1076

    घूस मांगने पर यहां करें शिकायत

    पुलिस आयुक्त: 9454400246

    अपर पुलिस आयुक्त: 9454400376

    डीसीपी सिटी: 9454401007

    डीसीपी पूर्वी: 9454401010

    डीसीपी पश्चिमी: 9454401009

    कमिश्नरेट की जनता से अपील है कि चरित्र सत्यापन, किराएदार सत्यापन, घरेलू सहायता सत्यापन, कर्मचारी सत्यापन आदि सुविधाओं के लिए यूपीकाप एप का प्रयोग करें। जे. रविन्दर गौड पुलिस आयुक्त