Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Land Scam in Agra: आगरा में जमीन बेचने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गैंग का पर्दाफाश

    By Tanu GuptaEdited By:
    Updated: Mon, 22 Nov 2021 06:00 PM (IST)

    Land Scam in Agra सिकंदरा पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर भेजा जेल। छाता में जमीन का सौदा करके रुनकता के व्यापारी से की थी 10 लाख की ठगी। आरोपितों ने दस लाख रुपये एडवांस लिए थे। ये रुपये उन्होंने खर्च कर लिए।

    Hero Image
    सिकंदरा पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर भेजा जेल।

    आगरा, जागरण संवाददाता। जमीन के फर्जी कागजात तैयार कर बेचने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गैंग ने सिकंदरा के व्यापारी से दस लाख रुपये की ठगी कर ली थी। पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर गैंग का पर्दाफाश कर दिया। आरोपित अभी तक कितने लोगों से ठगी कर चुके हैं? पुलिस इसकी जानकारी कर रही है। सिकंदरा क्षेत्र में हाईवे पर रुनकता में डालचंद दीक्षित की गायत्री फर्नीचर एंड इलेक्ट्रिक के नाम से दुकान है। डालचंद ने पुलिस को बताया कि राजपाल नाम का युवक दुकान पर आता था। उनसे पहचान बना ली। एक दिन अपने तीन साथियों के साथ आया। बताया कि परगना, छाता में उसकी 27 बीघा जमीन है। वह उसे बेचना चाहता है। 96.60 लाख रुपये प्रति बीघा के हिसाब से सौदा हुआ। राजपाल ने मोबाइल पर ही जमीन के कागजात और लोकेशन दिखाई। डालचंद को जमीन पसंद आ गई। उन्होंने एडवांस में 10 लाख रुपये देकर इकरारनामा कर लिया। छह नवंबर को बैनामा करने की बात तय हुई। मगर, आरोपितों ने बैनामा नहीं किया। राजपाल का दोस्त अभिषेक उन्हें फोन करके आठ लाख रुपये की मांग और करने लगा। बैनामे से पहले रकम मांगने पर उन्हें शक हुआ। राजपाल ने अपने आधारकार्ड की एक प्रति उन्हें दी थी। वह उसमें लिखे पते पर गांव खेड़ीकलां, फरीदाबाद (हरियाणा) पहुंचे। आधार कार्ड ग्रामीणों को दिखाया। उन्होंने बताया कि इस युवक का असली नाम राजपाल नहीं है। यह जमीन के सौदा कराने के नाम पर लोगों से ठगी करता है। यहां भी कई लोगों को ठग चुका है। एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए एएसपी लखन कुमार के नेतृत्व में स्वॉट टीम और इंस्पेक्टर सिकंदरा विनोद कुमार को लगाया गया। पुलिस ने तीन आरोपितों को पकड़ा। पूछताछ में पर्दाफाश हुआ कि आरोपित फर्जी नामों से लोगों से मिलते थे। उनका भरोसा जीतकर जमीन दिलाने के नाम पर उनसे ठगी करते थे।

    इनकी हुई गिरफ्तारी

    -मुरादाबाद के मझोला निवासी किशोर कुमार (वह राजपाल नाम से मिला था)।

    - नई दिल्ली के नजफगढ़ निवासी अजय कुमार । (यह डालचंद से अभिषेक नाम से मिला था। फोन करता था)

    - मुरादाबाद के पदिया नगला निवासी नाजिम हुसैन।(यह राकेश के नाम से डालचंद से मिलता था)

    नहीं मिली ठगी की रकम

    आरोपितों ने दस लाख रुपये एडवांस लिए थे। ये रुपये उन्होंने खर्च कर लिए। आरोपितों के पास से कैश की बरामदगी नहीं हुई। फर्जी आधार कार्ड, डीएल और एक जमीन का एग्रीमेंट मिला। एग्रीमेंट कूटरचित दस्तावेज से तैयार किया गया है। जमीन आरोपितों की नहीं है।