एसएसपी के नाम पर 80 हजार रुपये की धोखाधड़ी
थाना फतेहाबाद में दर्ज एक मुकदमे से नाम निकालने के लिए दी थी रकम वार्ड 41 का जिला पंचायत सदस्य और उसके साथी के विरुद्ध मुकदमा

जागरण टीम, आगरा। एसएसपी के नाम पर किसान से 80 हजार रुपये की धोखाधड़ी की गई। मामले में फतेहाबाद थाने में वार्ड 41 के जिला पंचायत सदस्य व एक अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस का कहना है कि आरोपितों की तलाश की जा रही है।
फतेहाबाद के नयापुरा खंडेर निवासी किसान रामबाबू ने थाने में दर्ज कराए मुकदमे में लिखा है कि अक्टूबर में उनके बेटे कन्हैया के विरुद्ध गांव के दर्शनलाल ने खुदकुशी के लिए दुष्प्रेरित करने का मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले में कई बार पंचायत हुई लेकिन कोई फैसला नहीं हुआ। इसी बीच पारौली सिकरवार निवासी जिला पंचायत सदस्य दिलकेश वर्मा अपने साथी अजीत के साथ उनके घर पहुंचा। कहा कि एसएसपी से उनकी घनिष्ठता है। बेटे का नाम निकलवाने के नाम पर एक लाख रुपये की मांग की गई। रामबाबू के मुताबिक सौदा 80 हजार रुपये में तय हो गया। काफी समय बीतने पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। आरोप है कि रकम मांगने पर दिलकेश ने धमकी दी। सीओ सौरभ सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर दोनों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है। मंदिर पर कब्जे की शिकायत
जागरण टीम, आगरा। बाह कस्बा स्थित गली गोपाली में प्राचीन मंदिर पर पास कब्जे का आरोप लगाया गया है। मंदिर के पुजारी लक्ष्मी नारायण ने एसडीएम को दिए शिकायती पत्र में लिखा है कि कोर्ट से स्थगनादेश के बावजूद कुछ लोग मंदिर की जमीन पर कब्जा कर रहे है। एसडीएम रतन वर्मा ने राजस्व निरीक्षक, हल्का लेखपाल और पुलिस को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। चकमार्ग पर कब्जे की शिकायत
जागरण टीम, आगरा। पिढ़ौरा के गुर्जा शिवलाल में चक मार्ग पर कब्जे की शिकायत की गई है। गांव के धर्मेश सिंह ने एसडीएम बाह रतन वर्मा व मुख्यमंत्री पोर्टल पर की शिकायत में लिखा है कि गांव के ही कुछ लोगों ने चममार्ग पर कब्जा कर लिया है। वह कूड़ा डालते हैं। विरोध पर मारपीट करने लगते हैं। क्षेत्रीय लेखपाल भी उन्हें संरक्षण दे रहे हैं। उन्होंने कार्रवाई की मांग की है। चार के विरुद्ध शांतिभंग में कार्रवाई
जागरण टीम, आगरा। बाह पुलिस ने चार के विरुद्ध शांतिभंग की कार्रवाई की है। बाह के मुताबिक आरोपितों में नरहौली निवासी गौरव, जरार निवासी अंकित, अमन और राघव हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।