Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एटा में सनसनीखेज वारदात, चार साल के बालक की हत्या कर शव भूसे में दबाया

    By Abhishek SaxenaEdited By:
    Updated: Sat, 05 Mar 2022 07:53 PM (IST)

    Murder In Etah Today जलेसर में चार साल के मासूम की हत्या से हर कोई हैरान है परिवार में बच्चे की मौत पर कोहराम मचा है। पुलिस हत्या के सभी पहलुओं की बारीकी से जांच कर रही है।

    Hero Image
    जलेसर के मुइउद्दीनपुर में हुई घटना, खेलते समय हो गया था गायब

    जागरण टीम, आगरा। एटा जनपद के जलेसर कोतवाली क्षेत्र में बालक की हत्या कर शव को भूसे में दबा दिया गया। वह घर के समीप से खेलते समय गायब हो गया था। फील्ड यूनिट टीम मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चार साल का था पुत्र

    मामला ग्राम मुइउद्दीनपुर का है। यहां के निवासी देवशरन का 4 वर्षीय पुत्र शाहिल शनिवार दोपहर 1 बजे घर के समीप खेल रहा था। तभी अचानक वह गायब हो गया। जब काफी देर तक वह घर पर दिखाई नहीं दिया तो उसकी तलाश की गई, लेकिन कुछ पता नहीं चला। शाम 5 बजे पड़ोसी दलवीर सिंह की पत्नी सुनीता देवी खाली पड़े मकान में कोठरी से पशुओं के लिए भूसा लेने गईं।

    इस दौरान भूसे में दबा बच्चे का शव देख दंग रह गईं। लापता बालक का शव मिलते ही स्वजन और आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए। घटना की सूचना मिलते ही सीओ जलेसर इरफान नासिर खान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। मुख्यालय से फील्ड यूनिट टीम को भी मौके पर बुलाया। जलेसर के इंस्पेक्टर शंभूनाथ सिंह ने बताया कि घटना की पृष्ठभूमि के बारे में मृतक के स्वजन से पूछताछ की जा रही है।