Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Banke Bihari Vrindavan: मंदिर हादसे की जांच को पहुंचे पूर्व डीजीपी, जन्माष्टमी पर हुई थी दो लोगों की मौत

    By Tanu GuptaEdited By:
    Updated: Tue, 23 Aug 2022 01:17 PM (IST)

    Banke Bihari Vrindavan श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर होने वाली मंगला आरती के दौरान बिहारी जी मंदिर में हुआ था हादसा। हादसे की जांच के लिए सरकार ने की कमेटी गठित। पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह सहित अलीगढ़ कमिश्नर गौरव दयाल को कमेटी की जिम्मेदारी।

    Hero Image
    बांके बिहारी मंदिर में निरीक्षण करने पहुंचे पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह।

    आगरा, जागरण टीम। ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर मंगला आरती के दौरान हुए हादसे के बाद शासन द्वारा दो सदस्यीय कमेटी गठिन की गयी है, जिसमें से पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह मंगलवार दोपहर बांकेबिहारी मंदिर पहुंचे।

    ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में मंगला आरती के दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ अधिक होने के कारण मची भगदड़ में महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई थी। जबकि करीब दो दर्जन लोग घायल हो गए थे। शासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह और अलीगढ़ कमिश्नर गौरव दयाल की कमेटी का गठन कर जांच की जिम्मेदारी दी है। मंगलवार दोपहर पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह बांकेबिहारी मंदिर पहुंचे। कमेटी को पंद्रह दिन में शासन को रिपोर्ट प्रस्तुत करनी है। पूर्व डीजीपी ने मंदिर के आसपास गलियों का निरीक्षण किया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें