अग्निवीर भर्ती देखने आए युवक को मुठभेड़ में मारा!, सपा मुखिया ने ट्वीट कर न्यायिक जांच और मुआवजे की मांग उठाई
Agra News आगरा में पुलिस मुठभेड़ में आकाश की मौत के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री ने किया ट्वीट। मुरैना में लोगों ने जुलूस निकाल किया प्रदर्शन अग्निवीर ...और पढ़ें

आगरा, जागरण संवाददाता। आगरा के इरादत नगर में पुलिस मुठभेड़ में मारे गए मुरैना के आकाश के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री और सपा मुखिया अखिलेश यादव ने मंगलवार को ट्ववीट किया। जिसमें उन्होंने लिखा है कि कुछ कार्यवाहक अधिकारियों के इशारों पर हुई फर्जी मुठभेड़ की जांच हो और आकाश के स्वजन को कम से कम एक करोड़ रुपये मुआवजे का राशि दी जाए। पूर्व मुख्यमंत्री ने ट्ववीट के साथ मुरैना में पुलिस के खिलाफ हुए प्रदर्शन की वीडियो भी पोस्ट की है।
पुलिस ने खनन माफिया बताकर मुठभेड़ में तीन गोलियां मारीं
मुरैना के थाना सराय छौला के गांव गडौरा निवासी 19 वर्षीय आकाश गुर्जर पुत्र लाल सिंह 26 सितंबर 2022 को अग्निवीर की भर्ती देखने आगरा आया था। इरादत नगर में 27 सितंबर 2022 को पुलिस ने उसे खनन माफिया बताकर मुठभेड़ में तीन गोलियां मारीं। उसे गंभीर हालत में लखनऊ के किंग जार्ज मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। वहां 13 नवंबर 2022 को उपचार के दौरान आकाश की मृत्यु हो गई।
मां बोलीं- फर्जी मुठभेड़ में मारा दिया बेटा
मामले में आकाश की मां ममता देवी ने आरोप लगाया कि पुत्र को पुलिस ने उठाकर फर्जी मुठभेड़ में मार दिया। ममता देवी ने न्यायालय में पुलिसकर्मियों के लिए अभियोग दर्ज कराने को प्रार्थना प्रस्तुत किया था। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के आदेश पर 21 मार्च को अज्ञात पुलिसकर्मियो के खिलाफ अभियोग दर्ज किया गया है। स्वजन मामले में अपराध शाखा अपराध अनुसंधान (सीबीसीआइडी) या केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआइ)से जांच कराने की मांंग कर रहे हैं।
आगरा में कुछ बड़े ‘कार्यवाहक अधिकारियों’ के इशारों पर हुए फ़र्ज़ी एनकाउंटर की न्यायिक जाँच हो और मृतक आकाश गुर्जर के पीड़ित परिवार को कम-से-कम 1 करोड़ रूपये की राशि दी जाए।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) April 4, 2023
भाजपा सरकार उप्र को ‘फ़र्ज़ी एनकाउंटर स्टेट’ न बनाए। pic.twitter.com/v2gkBI72Lu
गुर्जर समाज के लोगों ने निकाला जुलूस
मुरैना में गुर्जर समाज के लोगों ने 31 मार्च को गेस्ट हाउस से लेकर जिला मुख्यालय तक जुलूस निकाला। जिसमें सैकड़ों लोग शामिल हुए। वहां पर ज्ञापन दिया। समाज के लोगाें का कहना है कि वह मामले में वह मुख्यमंत्री याेगी आदित्यनाथ से भी शिकायत करेंगे। स्वजन और समाज के लोगों ने दावा किया कि उनके पास कई साक्ष्य हैं। पुलिस ने आकाश को फर्जी मुठभेड़ में मारा है।
मुरैना में दिए ज्ञापन में ये हैं चार मांग
- पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपये मुआवजा
- परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी
- मुरैना शहर में पीड़ित परिवार को एक मकान
- आकाश गुर्जर की मां को आजीवन पेंशन की सुविधा

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।