Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AI से बनाते थे नकली वीजा, विदेश में जॉब दिलाने वाले गिरोह से पासपोर्ट और डिजिटल मोहरें बरामद

    Updated: Sun, 07 Sep 2025 08:21 AM (IST)

    आगरा पुलिस ने विदेश में नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। ये गिरोह AI की मदद से जाली वीजा और पासपोर्ट बनाते थे। पुलिस ने गिरोह के सरगना समेत सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनका आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। पुलिस अब आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ करने की तैयारी कर रही है।

    Hero Image
    पुलिस ने गिरफ्तार किए थे ये आरोपित। फाइल

    जागरण संवाददाता, आगरा। विदेश में नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले आरोपित एआई की मदद से जाली वीजा, पासपोर्ट, डिजिटल मोहरों के साथ अन्य दस्तावेज तैयार करते थे। पुलिस सरगना सहित अन्य आरोपितों को रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है। साथ ही आरोपितों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस आरोपितों को रिमांड पर लेने की कर रही तैयारी

    कमिश्नरेट पुलिस ने शुक्रवार को जाली वीजा और ज्वाइनिंग लेटर बनाकर विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर युवाओं से ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया था। सरगना सहित सभी सात आरोपितों को न्यायालय से जेल भेज दिया गया है। पुलिस आरोपितों को रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है। इसके साथ ही उनका आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। इसके लिए पुलिस ने दिल्ली सहित सभी उन 12 प्रदेशों के पुलिस प्रशासन से संपर्क किया है, जहां आरोपितों ने ठगी की वारदातों को अंजाम दिया है।

    आरोपितों की खंगाली जा रहा आपराधिक इतिहास

    इंस्पेक्टर नीरज शर्मा ने बताया कि आरोपितों को रिमांड पर लेने के बाद उनसे पूछताछ में गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी मिलेगी। उन्होंने बताया कि आरोपित जाली वीजा, पासपोर्ट, डिजिटल मोहरें, नौकरी के विज्ञापन व ज्वाइनिंग लेटर एआई की मदद से तैयार करते थे। आरोपित इतनी सफाई से दस्तावेज तैयार करते थे कि देखने में वह असली जैसे ही लगते थे।

    इन्हें किया था पुलिस ने गिरफ्तार

    पूर्वी दिल्ली के स्कूल ब्लॉक थाना मधु विहार निवासी अंकित गुप्ता गिरोह का सरगना है। इसके साथ ही दिल्ली शाहदरा ज्योति कॉलोनी निवासी विजय कुमार, पूर्वी दिल्ली मंडावली स्कूल ब्लॉक निवासी विशाल मेहता, शाहदरा वेलकम दुर्गा गली निवासी राजेश शर्मा, दिल्ली शाहदरा बलवीर एक्सटेंशन गली नंबर दस निवासी नवनीत जैन, पूर्वी दिल्ली मधु विहार स्कूल ब्लाक निवासी रजनीकांत उर्फ लल्ला व गाजियाबाद के आफीसर्स सिटी-वन राजनगर एक्सटेंशन निवासी हेमंत शर्मा को गिरफ्तार किया था।

    comedy show banner
    comedy show banner