Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पर्यटकों पर बरसाए फूल, पेठा खिलाकर किया स्वागत

    विश्व पर्यटन दिवस पर आगरा किला पर हुआ कार्यक्रम भारत पर्यटन ने छात्रों को कराई मुगल हेरिटेज वाक

    By JagranEdited By: Updated: Mon, 27 Sep 2021 09:15 PM (IST)
    Hero Image
    पर्यटकों पर बरसाए फूल, पेठा खिलाकर किया स्वागत

    आगरा, जागरण संवाददाता । ताजनगरी में सोमवार को विश्व पर्यटन दिवस पर पर्यटन संस्थाओं ने पर्यटकों का स्वागत फूल बरसाकर और पेठा खिलाकर किया। भारत पर्यटन ने दयालबाग शिक्षण संस्थान के साथ हेरिटेज नालेज टूर का आयोजन किया। उप्र पर्यटन ने गोष्ठी का आयोजन किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन ने आगरा किला पर सोमवार सुबह पर्यटकों पर फूल बरसाए। आगरा की पहचान पेठा खिलाकर सभी पर्यटकों का मुंह मीठा कराया गया। एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश चौहान, संजीव जैन, माधव मोहन बंसल, राजेश कालिया, संजीव भारती, नंदू गुप्ता, दीपक गुप्ता, राजकुमार खंडेलवाल, संजय सिंह, अंकित बंसल, गौरव चौहान, विकास कश्यप, चंद्रमोहन खंडेलवाल मौजूद रहे। भारत पर्यटन, आगरा द्वारा दयालबाग शिक्षण संस्थान के सहयोग से छात्रों को समावेशी विकास के लिए पर्यटन थीम पर मेहताब बाग, कछपुरा की मुगल हेरिटेज वाक कराई गई। जागरूकता एवं नालेज हेरिटेज टूर का आयोजन किया गया। पर्यटन क्विज व पोस्टर प्रस्तुति हुई। संजोग सिंह, तरुण राना, लेखराज, डा. प्रेमशंकर सिंह, डा. रंजना पांडे, डा. प्रियंका सिंह, डा. योगिता जैन, डा. सचिन, पर्यटन सूचना अधिकारी हरीशचंद्र मौजूद रहे। सातवां अजूबा नहीं, दुनिया में नंबर वन है ताजमहल

    विश्व पर्यटन दिवस पर सोमवार शाम होटल ग्रांड में उप्र पर्यटन द्वारा होटल ग्रांड के सहयोग से आज के परिप्रेक्ष्य में पर्यटन गतिविधियां विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि एडीएम प्रोटोकाल हिमांशु गौतम ने कहा कि हम ताजमहल को सातवां अजूबा कहते हैं, लेकिन वो दुनिया में नंबर वन है। हमें इसी धारणा से काम करना चाहिए। उपनिदेशक पर्यटन अमित ने कहा कि कोरोना काल में पर्यटन उद्योग को बहुत नुकसान पहुंचा है। अभी भी बड़ा संकट है, क्योंकि इंटरनेशनल फ्लाइट नहीं आ रही हैं। टूरिज्म गिल्ड के पूर्व अध्यक्ष अरुण डंग ने आगरा में हेरिटेज टूरिज्म के साथ विलेज टूरिज्म, मेडिकल टूरिज्म, म्यूजिक टूरिज्म में संभावनाएं तलाशने पर जोर दिया। सुप्रीम कोर्ट अनुश्रवण समिति के सदस्य रमन ने ताज ट्रेपेजियम जोन अथारिटी के सहयोग से पर्यटन विकास पर जोर दिया। हरी सुकुमार, राजीव सक्सेना, अरुण सक्सेना ने भी विचार व्यक्त किए। अभिमन्यु कुमार ने गीत सुनाया। गजल गायक सुधीर नारायन, राजेश शर्मा, उद्यान अधीक्षक संजीव कुमार शर्मा, अतुल रोहतगी, मुकुल गुप्ता, एसके श्रीवास्तव, प्रदीप टमटा, शफी मोहम्मद, विशाल श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।