Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्‍ली और गुरुग्राम की तरह अब ताजनगरी में भी मिलेगी फ्रेश बियर, मिली मंजूरी Agra News

    By Prateek GuptaEdited By:
    Updated: Wed, 20 Nov 2019 09:04 PM (IST)

    बियर पीने के शौकीनाेें के लिए अच्‍छी है खबर। कई फ्लेवर्स में मिलेगी बियर। द फॉक्‍स रेस्‍टोरेंट एंड बार को मिला लाइसेंस।

    दिल्‍ली और गुरुग्राम की तरह अब ताजनगरी में भी मिलेगी फ्रेश बियर, मिली मंजूरी Agra News

    आगरा, जागरण संवाददाता। राजधानी दिल्‍ली और गुरुग्राम की तरह अब ताजनगरी में भी फ्रेश (ड्रॉट) बियर पीने को मिलेगी। उत्‍तर प्रदेश में पहले प्‍लांट को मंजूरी मिली है और पहला लाइसेंस आगरा के ही जारी हुआ है। आगरा में प्रदेश का पहला छोटा बियर प्लांट खुलेगा। इसका लाइसेंस मिल गया है। प्लांट द फॉक्स रेस्टोरेंट एंड बार, दीवानी चौराहा में खुलेगा। जल्द ही दो और भी प्लांट खोलने की तैयारी चल रही है। फिलहाल आबकारी विभाग से इन्हें लाइसेंस मिलना बाकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रदेश सरकार ने आबकारी नीति में मामूली बदलाव किया। नई नीति के तहत कोई भी संचालक लाइसेंस लेने के बाद छोटा बियर प्लांट लगा सकता है। इसकी क्षमता एक हजार लीटर प्रतिदिन से कम होगी। वर्तमान में प्रदेश में बियर के चार बड़े प्लांट जिसमें उन्नाव, अलीगढ़, गाजियाबाद और मेरठ में हैं। छोटे बियर प्लांट को खोलने की आस में द फॉक्स रेस्टोरेंट एंड बार (मे. ब्यूकोलिक डेनिजंस प्रा. लि.), पीएल पैलेस संजय प्लेस, किस्की व्हिस्की कॉसमास माल के संचालकों ने आवेदन किया। आबकारी आयुक्त पी. गुरु प्रसाद ने आवेदनों की जांच के आदेश दिए। डीएम एनजी रवि कुमार से इसकी रिपोर्ट मांगी। जिस पर अब लाइसेंस मिल गया है। जिला आबकारी अधिकारी नीरेश पालिया ने बताया कि बड़े प्लांट से बियर की बोतल आगरा तक तीन से सात दिनों में आती है लेकिन छोटे प्लांट में फ्रेस बीयर सीधे गिलास में मिलेगी। प्लांट में हर दिन जो भी बियर बनेगी। इसकी आपूर्ति किसी अन्य बार को नहीं की जा सकेगी।

    • प्लांट में हर दिन तैयार होगी एक हजार लीटर से कम बियर।
    • द फॉक्स रेस्टोरेंट एंड बार को मिला पहला लाइसेंस।
    •  प्लांट में बनी बियर को बार से बाहर नहीं बेचा जा सकेगा।

    कंपनी ने पहला छोटा बियर प्लांट फरीदाबाद में खोला था। प्रदेश का पहला प्लांट आगरा में खुलेगा। दिसंबर में यह स्थापित हो जाएगा।

    कुनाल भाटी, निदेशक, ब्यूकोलिक डेनिजंस प्रा. लि.

    छोटे बियर प्लांट के लिए तीन आवेदन आए थे। पहला लाइसेंस मे. ब्यूकोलिक डेनिजंस को मिला है।

    एनजी रवि कुमार, डीएम