Agra News: फिरोजाबाद के कपड़ा व्यापारी का धर्मशाला में फंदे पर लटका मिला शव, दो दिन से थे लापता

Agra News एका थाना क्षेत्र निवासी राजू गुप्ता शुक्रवार से थे लापता। छत्ता के दरेसी स्थित धर्मशाला में रुके थे दरवाजे का कुंडा तोड़कर निकाला शव। आत्महत्या का कारण नहीं लगा पता। पुलिस ने कमरे की छानबीन की लेकिन कोई सुसाइड नोट नहीं मिला।