आगरा में तड़के ही घर में लगी आग, दम घुटने से फिजियो थैरेपिस्ट की मौत, पिता, पत्नी और बच्चे हास्पिटल में भर्ती
आगरा के बालूगंज क्षेत्र में हुआ हादसा। इनवर्टर में शार्ट सर्किट होने से लगी थी आग दो मंजिला घर में फैल गया था धुआं। भूतल पर फंसे थे पिता बाथरूम में अचेत अवस्था में मिले पति-पत्नी और दो बच्चे।

आगरा, जागरण संवाददाता। आगरा के बालूगंज क्षेत्र में रविवार तड़के ही बड़ा हादसा हो गया। इनवर्टर में शार्ट सर्किट से लगी आग से दो मंजिला घर में धुआं फैल गया।इससे घर में मौजूद पांच सदस्य अंदर ही फंस गए। प्रथम तल पर सो रहे फिजियो थैरेपिस्ट, उनकी पत्नी और दो बच्चे बाथरूम में अचेत अवस्था में मिले। जबकि पिता भूतल पर ही सोते हुए अचेत हो गए। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से घर में फंसे परिवार के सदस्यों को निकाला। इनमें से फिजियो थैरेपिस्ट की दम घुटने से मौत हो गई। जबकि परिवार के अन्य सदस्यों को एसएन इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है।
बालूगंज में मुरली मनोहर मंदिर के पास अधिवक्ता ग्याप्रसाद दीक्षित का दो मंजिला घर है। शनिवार रात को घर के भूतल पर एक कमरे में ग्याप्रसाद दीक्षित सो रहे थे।जबकि उनके बेटे फिजियोथैरेपिस्ट 48 वर्षीय आशीष दीक्षित, उनकी पत्नी 45 वर्षीय प्राची, बेटा 17 वर्षीय अंशू और 20 वर्षीय खुशी प्रथम तल पर सो रहे थे।देर रात में भूतल पर रखे इनवर्टर में शार्ट सर्किट से आग लग गई। इसके बाद पूरे घर में धुआं भर गया और परिवार के सदस्य बाहर नहीं निकल पाए। 3.15 बजे प्राची ने यूपी 112 पर काल करके घर में आग लगने की सूचना दी। इसके बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई। आसपास के लोगों की भी मौके पर भीड़ जमा हो गई थी। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने भूतल पर सो रहे ग्याप्रसाद दीक्षित को दरवाजा तोड़कर बाहर निकाल लिया। उन्हें अचेत अवस्था में ही एसएन मेडिकल कालेज की इमरजेंसी में भर्ती करा दिया। प्रथम तल पर सो रहे परिवार को निकालने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम रस्से से ऊपर पहुंची। सीढ़ी लगाकर कुछ पुलिसकर्मी ऊपर चढ़े।आशीष, उनकी पत्नी और बेटी व बेटे बाथरूम में अचेत अवस्था में मिले। सभी को बाहर निकालकर एसएन इमरजेंसी में पहुंचाया। वहां आशीष को मृत घोषित कर दिया गया। अन्य सभी का उपचार चल रहा है। एसएसपी सुधीर कुमार सिंह समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। आशीष के रिश्तेदार और मोहल्ले के लोग भी वहां पहुंच गए। एसओ रकाबगंज राकेश कुमार ने बताया कि आशीष समेत परिवार के चार सदस्य धुएं के कारण नीचे नहीं उतर सके। वे बचाव को बाथरूम में घुस गए और बेहोश हो गए। परिवार के चार सदस्यों की हालत चिकित्सकों ने खतरे से बाहर बताई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।