Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Fire In Agra: एसी में शार्ट सर्किट से लगी कोठी में आग, भीषण लपटों के बीच बाल-बाल बचा लोहा व्यापारी का परिवार

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Saxena
    Updated: Sun, 04 Jun 2023 11:02 AM (IST)

    Agra Fire News एसी में शार्ट सर्किट से लगी आग ने एक कमरे और शयन कक्ष को चपेट में लिया।धमाका होने से आंख खुलने पर एमसीबी डाउन कर आग को बढ़ने से रोका। एक दिन पहले ही एसी को सही कराया था।

    Hero Image
    Agra Fire News: कोठी में शार्ट सर्किट से लगी आग, बाल-बाल बचा लोहा व्यापारी का परिवार

    आगरा, जागरण संवाददाता। आगरा में लोहामंडी की जगन्नाथपुरम कालोनी में रविवार की तड़के एसी में शार्ट सर्किट से लोहा व्यापारी दिनेश अग्रवाल की कोठी में आग लग गई। एसी में धमाका होने पर उनके भतीजे अंकुर अग्रवाल की आंख खुल गई। उन्होंने समय रहते मास्टर सर्किट ब्रेकर (एमसीबी) को डाउन कर दिया। जिससे आग पूरी कोठी में नहीं फैल सकी। कमरे और ड्राइंग रूम तक पहुंची लपटों को समय रहते काबू कर लिया गया। इस दौरान वहां रखा अधिकांश सामान जल गया। लोहा व्यापारी और उनके परिवार के सदस्य बाल-बाल बच गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसी में हुआ शार्ट सर्किट

     

    दिनेश अग्रवाल की जगन्नाथपुरम कालोनी दोमंजिला कोठी है। प्रथम तल पर वह परिवार के साथ रहते हैं। भूतल पर उनकी भाभी रजनी अग्रवाल और भतीजे अंकुर अग्रवाल रहते हैं। स्वजन ने बताया कि रविवार की भोर करीब तीन बजे अंकुर के कमरे में लगे एसी में शार्ट सर्किट हो गया। जिससे धमाका होने पर उनकी आंख खुली तो कमरे को लपटों में घिरा देखा। अंकुर ने तत्परता दिखाते हुए  घर की सभी एमसीबी डाउन कर दीं। जिससे कि बिजली के तारों में शार्ट सर्किट से आग कोठी के अन्य हिस्सों तक नहीं पहुंचे। फायर ब्रिगेड को फोन कर दिया।

    ड्राइंग रूम तक पहुंचीं आग की लपटें

    तब तक लपटें उनके कमरे और ड्राइंग रूम तक पहुंच चुकी थीं। दिनेश अग्रवाल और उनका परिवार नीचे आ गया। कालोनी के पडोस में रहने वालों लोगों की मदद से आग को 20 मिनट में काबू कर लिया। फायर ब्रिगेड की दमकल भी आ गई।आग से कमरे और ड्राइंग रूम में रखा अधिकांश सामान जल गया था।पूरी कोठी में धुंआ भर गया था। अंकुर का कहना था समय पर आंख नहीं खुलती  तो बड़ा हादसा हो सकता था।मुख्य अग्निशमन अधिकारी देवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि आग एसी में शार्ट सर्किट से लगी थी। जिसे समय रहते काबू कर ली गई।

    एक दिन पहले सही कराया था एसी

    रजनी अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने 15 दिन पहले एसी का आउटडोर बदलवाया था। जिसके बाद से एसी का इनडोर दिक्कत कर रहा था। जिसे सही कराने के लिए एसी के मिस्त्री को कई बार फाेन किया। दो जून को मिस्त्री उसे सही करके गया था। रविवार की तड़के ही एसी में शार्ट सर्किट हो गया।

    बिजली के खंभे में लगी आग

    लोहामंडी के तेलीपाड़ा में बिजली के खंबे में किन्हीं कारणों से आग लग गई।  करीब 10 मिनट तक लपटें निकलती रहीं। खंभे में आग के चलते आसपास के कई मकानों की बिजली गुल हो गई।