Agra News: सोल गोदाम में लगी भीषण आग, चार दमकल की गाड़ियों ने बुझाई आग
Agra News आगरा में खंदारी के तक्षशिला कालोनी में आग की घटना से खलबली मच गई। करीब एक घंटे में काबू में आई आग। शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंकालाखों का माल खाक। आशंका व्यक्त की जा रही है कि बारिश के चलते घटना हुई है।

आगरा, जागरण संवाददाता। आगरा में खंदारी की तक्षशिला कालोनी में शनिवार को सोल गोदाम में भीषण आग लग गई। कालोनी के लोगों ने आग को सबमर्सिबल पंप चला काबू करने का प्रयास किया। मगर, विकराल लपटें तक तक पूरे गोदाम में फैल चुकी थीं। करीब एक घंटे प्रयास के बाद चार दमकलों ने आग को काबू में किया।
सोल और कतरन के गोदाम में लगी आग
घटना शनिवार सुबह की है। खंदारी की तक्षशिला कालोनी में चंद्रकांत का सोल एवं उसकी कतरन का गोदाम है। गोदाम में टिन शेड पड़ा हुआ है। कालोनी के लोगों ने सुबह गोदाम से लपटें उठतीं देखी तो घरों से निकल आए। उन्होंने सबमर्सिबल पंप चालू कर आग को अपने स्तर से काबू करने का प्रयास किया, लेकिन लपटें पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले चुकी थीं। गोदाम मालिक चंद्रकांत भी वहां आ गए।
चार दमकल की गाड़ियों ने बुझाई आग
फायर ब्रिगेड की चार दमकल ने एक घंटे प्रयास के बाद आग को बुझाया। गोदाम मालिक ने पुलिस को बताया कि टिन शेड के नीचे कटर लगा हुआ था। उन्होंने आशंका जताई कि रात में वर्षा के चलते कटर में शार्ट सर्किट से सोल में आग लगी होगी। अग्निकांड में लाखों रुपये का नुकसान होना बताया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।