Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Agra Fire News: शार्ट सर्किट की चिंगारी से लगी छप्पर में आग, दो बच्चियों की जलकर मौत, एक बालक भी झुलसा

    Agra News आगरा में दर्दनाक घटना घटित हुयी। जिस समय छप्पर में आग लगी उसके नीचे तीन बच्चे सो रहे थे। दो सगी बहनों की जलकर मौत हो गयी और बालक आग से झुलस गया। परिवार में दो बच्चियों की मौत से कोहराम मचा है।

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek SaxenaUpdated: Wed, 07 Jun 2023 01:56 PM (IST)
    Hero Image
    Agra News: आग लगने से दो मासमू बच्चियों की मौत।

    आगरा, जागरण संवाददाता। आगरा में थाना बसई जगनेर के करहकी गांव में छत पर बने छप्पर में बिजली के तारों में शार्ट सर्किट की चिंगारी से आग लग गयी। छप्पर में सोती दो मासूम बच्चियों की जिंदा जलकर मौत हो गयी। एक बच्चे की हालत गंभीर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन बच्चे छप्पर के नीचे सो रहे थे

    मृत बच्चों के नाम तीन वर्षीय कनक और पांच वर्षीय वीनेश हैं। घटना दोपहर 12 बजे की है। वीरेंद्र के मकान की छत के ऊपर छप्पर में उनके तीन बच्चे सो रहे थे। ऊपर से निकलते तार में शार्ट सर्किट की चिंगारी छप्पर में गिरने से आग लग गई। उसमें सो रही सगी बहनों कनक और वीनेश की मौके पर मौत हो गई।