Agra News: भाजयुमो के ब्रज क्षेत्र प्रांत मंत्री समेत चार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज, ये लगे हैं आरोप
Agra News वक्फ की संपत्ति कब्जाने के लिए जान से मारने की धमकी देने का आरोप। शाहगंज थाने में लिखी गई प्राथमिकी सोशल मीडिया में प्रसारित हुआ था सीसीटीवी फुटेज। भाजपा नेता ने प्राथमिकी को बताया झूठा और निराधार।
आगरा, जागरण संवाददाता। भारतीय जनता युवा माेर्चा के ब्रज क्षेत्र मंत्री गौरव राजावत जान पर वक्फ की संपत्ति कब्जाने के लिए धमकी देने का आरोप लगा है। उन समेत चार लोगों के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने, सांप्रदायिक माहौल खराब करने का प्रयास करने के आरोप में शाहगंज थाने में प्राथमिकी लिखी गई है। पुलिस का कहना है कि विवेचना की जा रही है, साक्ष्य संकलन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
शिकायत में लगाए आरोप- आगरा पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई
शाहगंज के रूई की मंडी निवासी जुम्मा ने अपर महानिदेशक आगरा जोन राजीव कृष्ण से शिकायत की थी। उसका आरोप था कि आरोपितों को पुलिस का संरक्षण प्राप्त है, जिसके चलते वह उनके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं कर रही है। जिसके बाद भाजयुमाे पदाधिकारी के अलावा केदर नगर निवासी हरीश नैनवानी, राजू जैन और बब्बा उर्फ घनश्याम मूलानी के अलावा आठ से दस अज्ञात लोगाें के खिलाफ प्राथमिकी लिखी गई है। पीड़ित के अनुसार वक्फ संपत्ति जिसका नगर निगम नंबर 3/532 है।फजलन बी ने 22 दिसंबर 1947 में वक्फ अलल औलाद अनुबंधित की थी। जो कि सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड व नगर निगम के अभिलेखों में दर्ज है।जिसमें आठ दुकानें व 24 मकान बने हैं।
ये भी पढ़ें...
Agra Fort: शाहजहां के आखिरी लम्हों की ये दास्तां, एक बुर्ज में कैद रहा था ताजमहल बनवाने वाला शहंशाह
आरोप लगाए-बाइक में आग लगाने की दी धमकी
जुम्मा का आरोप है कि हरीश नैनवानी अपने साथी भाजयुमो पदाधिकारी समेत अन्य साथ इमारत को खाली कराने के लिए धमकी दे रहे हैं। कई बार वहां पर हथियारों के साथ आकर धमकी दी। भाजयुमाे पदाधिकारी ने 16 अगस्त को वक्फ के मकान में रहने वाले इकबाल के साथ गाली-गलौज की। उनकी घर के सामने खड़ी बाइक में आग लगाने की धमकी दी।
आगरा पुलिस का कहना- साक्ष्यों के आधार पर होगी कार्रवाई
उक्त घटना का सीसीटीवी फुटेज पूर्व में सोशल मीडिया में फैल गया था। आरोपित सांप्रदायिक माहौल खराब करने का प्रयास कर रहे हैं। प्रभारी निरीक्षक शाहगंज जसवीर सिंह सिराेही ने बताया कि प्राथमिकी लिखी गई है, विवेचना में मिले साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।आरोपिताें को पुलिस का संरक्षण मिलने की बात गलत है।
जमीन हिंदू समाज के लोगों की है
मामले में भारतीय जनता युवा मोर्चा के ब्रज प्रांत क्षेत्र मंत्री गौरव राजावत का कहना है कि अपने खिलाफ प्राथमिकी लिखने की जानकारी मिली है। प्राथमिकी बिल्कुल निराधार और झूठी है, जिस जमीन को लेकर प्राथमिकी लिखी गई है, वह हिंदू समाज के लोगों की है।
जिस पर कुछ लोगाें ने अवैध कब्जाा कर लिया है। उक्त जमीन जिनकी है, उनका मेरे घर पर आना-जाना है। इसी बात को लेकर प्राथमिकी में उनका नाम भी शामिल किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।