Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाल खींचे… मुंह नोचा.. सरकारी स्कूल में प्रिंसिपल और शिक्षिका के बीच मारपीट, वीडियो हो रहा तेजी से वायरल

    Updated: Fri, 03 May 2024 08:37 PM (IST)

    इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने लगा जिसमें एक परिषदीय विद्यालय की प्रधानाध्यापक (हेड) और शिक्षिका के बीच पहले तनातनी और तू-तू मैं-मैं हुई। इसके बाद दोनों में खींचतान और मारपीट होने लगी। इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो अछनेरा के गांव सींगना स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय का है। आपस में मारपीट करती दोनों महिलाएं विद्यालय प्रधानाध्यापक शशि और शिक्षिका मालती हैं जिनके बीच जमकर मारपीट हुई।

    Hero Image
    बाल खींचे… मुंह नोचा.. सरकारी स्कूल में प्रिंसिपल और शिक्षिका के बीच मारपीट।

    जागरण संवाददाता, आगरा। शुक्रवार को इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने लगा, जिसमें एक परिषदीय विद्यालय की प्रधानाध्यापक (हेड) और शिक्षिका के बीच पहले तनातनी और तू-तू, मैं-मैं हुई। इसके बाद दोनों में खींचतान और मारपीट होने लगी। इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो अछनेरा के गांव सींगना स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय का है। वीडियो नीचे देखें-

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मामला गुरुवार का है और आपस में मारपीट करती दोनों महिलाएं विद्यालय प्रधानाध्यापक शशि और शिक्षिका मालती हैं, जिनके बीच जमकर मारपीट हुई। दोनों पक्षों ने मामले को लेकर थाना सिकंदरा में तहरीर दे दी है। 

    समय से विद्यालय न आने का आरोप

    प्रधानाध्यापक शशि का आरोप है कि शिक्षिका गुंजा और मालती कभी भी समय से विद्यालय नहीं आती हैं। शिकायत कई बार अधिकारियों से भी कर चुकीं हैं, लेकिन उनकी समय में परिवर्तन नहीं हुआ। गुरुवार को भी दोनों देरी से आईं। मैंने उपस्थिति रजिस्टर में उनके आने का सही समय लिख दिया, तो वह इसी बात पर भड़क गईं। 

    यहां देखें वीडियो-

    चालक ने किया बीच-बचाव

    मारपीट होते देख प्रधानाध्यापक का चालक शंकर भी बीच-बचाव को पहुंच गया और दोनों को अलग कराया। शिक्षिका मालती ने प्रधानाध्यापक के चालक पर मारपीट का आरोप लगाया है। बीएसए जितेंद्र कुमार गोंड का कहना है कि प्रकरण संज्ञान में है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।