Agra: फरमाइश पूरी न हुई तो घर में तोड़फोड़ कर मायके गई पत्नी, कुत्ते ने फैला दी परिवार में रार, तलाक लेने की आई नौबत
Agra Today News पति के पालतू कुत्ते से प्यार ने फैला दी घर में रार। कुरकुरे नमकीन के लिए झगड़ा हो गया। पति का कहना है कि पत्नी ने कुरकुरे नमकीन लाने को कहा था और वो भूल गया। इस बात पर पत्नी ने जमकर हंगामा किया और घर का काफी सामान तोड़ दिया। अगले दिन मायके चली गई। दो माह से मायके में रह रही है।

जागरण संवाददाता,आगरा। पालतू कुत्ते के खाने का बर्तन गंदा देख पति को गुस्सा आ गया। पत्नी से कहासुनी के बाद बात बढ़ने पर पत्नी मायके चली गई। कुत्ते और उसमें से एक को चुनने की शर्त रख दी। पति ने कुरकुरे नमकीन का पैकेट नहीं दिया तो पत्नी घर में तोड़फोड़ कर मायके चली गई। रविवार को परामर्श केंद्र पर ऐसे ही मामूली विवादों में घर टूटने के मामले सामने आए। काउंसलर दंपतियों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं।
परिवार परामर्श केंद्र के काउंसलर डा. अमित गौड़ ने बताया कि आगरा की युवती की दो साल पहले दिल्ली के युवक से शादी हुई। युवक को अंग्रेजी नस्ल के पालतू कुत्ते से बहुत लगाव हो गया। तीन माह पूर्व जब वो काम से लौटा तो कुत्ते के खाने का बर्तन गंदा रखा हुआ था। इस बात पर उसने पत्नी को लताड़ लगा दी।
परिवार परामर्श पहुंचा मामला
विवाद के बाद पत्नी मायके चली गई। परिवार परामर्श केंद्र में शिकायत कर दी। काउंसिलिंग के दौरान पत्नी ने कुत्ते और उसमें से एक को चुनने की शर्त रख दी। पति का कहना है कि दोनों की मर्जी से खरीद कर कुत्ता पाला गया था। अब पत्नी के कहने पर वो उसे नहीं छोड़ेगा। दोनों को अगली तिथि पर स्वजन के साथ आने को कहा गया है।
कुरकुरे न लाने पर पत्नी गई मायके
काउंसलर डा. सतीश खिरवार ने बताया कि शाहगंज की लड़की और सदर के रहने वाले लड़के की 2023 में शादी हुई थी।पति चांदी कारीगर है।पत्नी का आरोप है कि शादी के छह माह बाद तक उसने पूरा ख्याल रखा।इसके बाद उसकी कोई फरमाइश पूरी नहीं करता है।
Read Also: Lok Sabha Election 2024 Voting; इटावा के मैदान में सात प्रत्याशी, 18.57 लाख वोटर तय करेंगे किस्मत
काउंसिलिंग में पत्नी ने कहा कि पति खर्च के लिए रुपये नहीं देता है। एक पांच रुपये का कुरकुरे नमकीन लाने को कहा तो वो भी नहीं लाया। ऐसे व्यक्ति के साथ वो रहना नहीं चाहती है। दोनों को अगली तारीख पर स्वजन के साथ आने को कहा गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।