Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    अच्‍छी है ये खबर, UP Board विद्यार्थियों की होगी राह आसान, मिलेगी ये सुविधा Agra News

    By Tanu GuptaEdited By:
    Updated: Fri, 09 Aug 2019 05:43 PM (IST)

    अब कोषागार का चालान नहीं बनेगा विद्यार्थियों के लिए मुश्किल। ऑनलाइन भरेंगे फीस। अंक पत्र संशोधन या अन्य मदों का भुगतान भी ऑनलाइन।

    अच्‍छी है ये खबर, UP Board विद्यार्थियों की होगी राह आसान, मिलेगी ये सुविधा Agra News

    आगरा, जेएनएन। माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तरप्रदेश (यूपी बोर्ड) हाईस्कूल व इंटरमीडिएट विद्यार्थियों की राह आसान करने जा रहा है। अब बोर्ड के विद्यार्थी ऑनलाइन फीस जमा कर सकेंगे। इससे कोषागार का चालान विलेन की भूमिका भी नहीं निभा पाएगा।

    दरअसल, पूर्व में कुछ मामले ऐसे भी सामने आए जिनमें कोषागार में फीस जमा होने का चालान बोर्ड को न पहुंचने से विद्यार्थी परीक्षा से वंचित रह गए। प्रधानाचार्य विद्यार्थियों की फीस कोषागार में जमा कर चालान बोर्ड को भेजते हैं। भूल या त्रुटिवश चालान में किसी का नाम न चढ़ा तो वो परीक्षा नहीं दे सकता। अब इस समस्या से विद्यार्थियों को निजात मिल जाएगी। घर बैठे ही विद्यार्थी या अभिभावक बोर्ड की फीस जमा कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीआइओएस रविंद्र सिंह ने बताया कि इस संबंध में शासनादेश पहले ही जारी हो चुका था। मगर वित्त विभाग असहमत था। अब वित्त विभाग भी सहमत है। ऑनलाइन पंजीकरण के बाद प्रक्रिया को और पारदर्शी बनाने के लिए ऑनलाइन फीस जमा करने का कदम अहम होगा। हालांकि अभी फीस ऑफलाइन ही जमा की जा रही है। स्पष्ट आदेश आने के बाद ही इसको अमल में लाया जाएगा। फीस के अलावा मान्यता, पंजीकरण, इंप्रूवमेंट और अंक पत्र संशोधन आदि के शुल्क भी ऑनलाइन जमा करने की योजना बनाई जा रही है।

     

    अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप