Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फतेहपुर सीकरी के बवाल में एक और आरोपित गिरफ्तार

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 09 Mar 2021 06:00 AM (IST)

    14 फरवरी को हुई थी घटना 22 नामजद और एक दर्जन के खिलाफ हुई थी रिपोर्ट नौ को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है फतेहपुर सीकरी पुलिस

    Hero Image
    फतेहपुर सीकरी के बवाल में एक और आरोपित गिरफ्तार

    जागरण टीम, आगरा। फतेहपुर सीकरी में रास्ते से निकलने को लेकर हुए बवाल के मामले में पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। नौ आरोपितों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। 14 फरवरी को कस्बा निवासी दिनेश बाइक से जा रहे थे, तभी पास के ही लोगों ने उन्हें घेर लिया और जमकर पीटा था। बाद में उन्हें बंधक बना लिया गया। मामले में दिनेश के पिता ओमप्रकाश ने 22 नामजद व एक दर्जन अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया। इंस्पेक्टर वीआर दीक्षित के मुताबिक सोमवार को आरोपित अकरम को गिरफ्तार कर लिया गया। किशोरी के अपहरण में सहयोग करने वाला पकड़ा

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जागरण टीम, आगरा। किशोरी को बहला-फुसलाकर ले जाने के आरोपित के एक सहयोगी सत्येंद्र निवासी बघा, कागारौल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एक माह पूर्व किशोरी को उसका रिश्तेदार अगवा कर ले गया था। इसमें सत्येंद्र ने सहयोग किया था। सोमवार को फतेहपुर सीकरी पुलिस ने आरोपित के सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन अगवा किशोरी व मुख्य आरोपित का अब तक सुराग नहीं लगा है। लूट की झूठी सूचना, पांच पर शांतिभंग में कार्रवाई

    जागरण टीम, आगरा।लूट की झूठी सूचना देने पर पुलिस को दौड़ लगानी पड़ी। मामला सामने आने पर पांच के विरुद्ध शांतिभंग में कार्रवाई की गई है। इंस्पेक्टर फतेहाबाद प्रदीप कुमार ने बताया कि रविवार रात जगराजपुर निवासी सनी ने सूचना दी कि चार लोगों ने उनसे 50 हजार रुपये लूट लिए हैं। पुलिस मौके पर पहुंची तो मामला आपसी झगड़े का निकला। पुलिस ने सनी, मदन सिंह निवासी गढ़ी गोदना, विशाल, छोटू, भोगेंद्र निवासीगण जगराजपुर के खिलाफ शांतिभंग में कार्रवाई की है। फायरिग मामले में पांच के विरुद्ध मुकदमा

    जागरण टीम, आगरा। बरात में जाने के लिए गाड़ी की सीट पर बैठने के विवाद में दो पक्ष भिड़ गए। इस दौरान उनमें लाठी-डंडे चले और फायरिग भी हुई। घटना के बाद पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। मामले में पांच के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। रविवार की रात खेरागढ़ के बुरहरा गांव से बरात जा रही थी। इसमें गाड़ी की सीट पर बैठने को लेकर आमिर, आसिफ, सलमान, आरिफ और रमजानी पक्ष का विवाद सोनू, नहनू व बंटी पक्ष के लोगों से हो गया। आरोप है कि इस दौरान जमकर लाठी-डंडे चले। फायरिग भी हुई। पुलिस के मुताबिक मामले में मुकरीब की तहरीर पर आरोपित आमिर, आसिफ, सलमान, आरिफ और रजजानी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।