Pre Paid Meter Connection : बिजली कनेक्शन जल्द नहीं लिया तो देना पडे़गा 5 हजार, प्री-पेड मीटर पर वसूले जाएंगे इतने पैसे
फतेहाबाद में नए बिजली कनेक्शन लेने वालों के लिए जरूरी खबर है। नए प्रीपेड मीटर लगने से कनेक्शन महंगा होगा। एक किलोवाट का कनेक्शन 6714 रुपये में मिलेगा जिसमें प्रीपेड मीटर का शुल्क शामिल है। विद्युत वितरण खंड तृतीय क्षेत्र में लगभग 63 हजार उपभोक्ता हैं। विभाग नए कनेक्शन के लिए प्रेरित कर रहा है ताकि लोग अतिरिक्त शुल्क से बच सकें क्योंकि जल्द ही नया शुल्क लागू होगा।

संवाद सूत्र, फतेहाबाद । नए बिजली कनेक्शन लेने वालों के लिए जरूरी खबर है। अगर उन्हें अतिरिक्त शुल्क से बचना है तो जल्द कनेक्शन ले लें अन्यथा नए कनेक्शन पर पांच हजार रुपये अधिक चुकाने होंगे। हालांकि विभाग ने अभी नए कनेक्शन के लिए यह शुल्क लागू नहीं किया है, लेकिन जल्दी ही यह शुल्क लागू होने पर उपभोक्ताओं की जेब पर अतिरिक्त बोझ बढ़ेगा।
इस वजह से बढ़े रेट

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।