Agra News: सिपाही को सिंगर बनाने के नाम पर 5.32 लाख ठगे, फर्जी म्यूजिक डायरेक्टर ने इस तरह फंसाया
आगरा में एक सिपाही को गाने का शौक था। इंस्टाग्राम पर उसकी दोस्ती एक फर्जी म्यूजिक डायरेक्टर से हुई जिसने बड़े गायकों के साथ अपनी तस्वीरें दिखाकर उसे बॉलीवुड गायक बनाने का लालच दिया। म्यूजिक कंपनी में सिक्योरिटी के नाम पर 5.32 लाख रुपये लिए गए लेकिन काम नहीं मिलने पर सिपाही को ब्लॉक कर दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, आगरा। साइबर अपराधी अब ठगी के लिए लोगों की प्रतिभाओं को भी साधन बनाने में नहीं चूक रहे हैं। गाने के शौकीन आगरा के सिपाही से फर्जी म्यूजिक डायरेक्टर ने इंस्टाग्राम पर दोस्ती की। बड़े गायकों के साथ खुद की तस्वीरें पोस्ट कर जाल में फंसाया।
बॉलीवुड गायक बनाने का झांसा देकर म्यूजिक कंपनी में सिक्योरिटी के नाम पर 5.32 लाख रुपये ले लिए। काम न मिलने पर तकादा करने पर सिपाही को ब्लाक कर दिया। पीड़ित के जानकारी करने पर आरोपित द्वारा इसी तरह कई लोगों से ठगी करने का पता चला। पीड़ित ने एसीपी हरीपर्वत से शिकायत की। इसके बाद साइबर थाना पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश कर रही है।
इंस्टाग्राम पर बड़े गायकों के साथ तस्वीरें पोस्ट कर बनाता था शिकार
जीआरपी लाइन में तैनात सिपाही अरुण कुमार शर्मा ने एसीपी हरीपर्वत को दी शिकायत में बताया कि उनको गीत-संगीत का शौक है। उनकी इंस्टाग्राम पर मोहम्मद इरफान अली नाम की आईडी से रिक्वेस्ट आई। उसकी आईडी पर कई बड़े संगीतकारों के साथ फोटो पोस्ट किए हुए थे। उसने खुद को म्यूजिक डायरेक्टर बताया। उनके गायन की तारीफ की और अपने साथ बतौर गायक काम करने का प्रलोभन दिया। इसके लिए कोई खर्च न होने और प्रसिद्ध होकर बड़े गायक बनने का सपना दिखाया।
गीत रिकॉर्ड होने के लिए रुपये जमा कराने को कहा
कुछ दिन बातचीत के बाद आरोपित ने गीत रिकॉर्ड होने के लिए बिलीव म्यूजिक इंडिया कंपनी में बतौर सिक्योरिटी रुपये जमा कराने को कहा। रुपये तीन माह बाद वापस हो जाने की बात कही। उन्होंने इतनी रकम न होने की बात कही तो उसने सरकारी नौकरी का हवाला देकर लोन लेने को कहा।
अरुण ने लोन लेकर सात अक्टूबर 2024 से 13 जनवरी 2025 तक यूपीआई के माध्यम से कई बार में उसके खाते में 5.32 लाख रुपये भेजे। कुछ दिन तक आरोपित बहाने बनाकर टहलाता रहा। कोई काम न होने पर जब उन्होंने रुपयों का तकादा किया, तो आरोपित ने उन्हें इंस्टाग्राम से ब्लॉक कर दिया।
कॉल करने पर धमकाया
उसके नंबर पर कॉल करने पर अपने नेताओं और गैंगस्टरों से संपर्क होने की बोलकर धमकाया। ज्यादा हाथ-पैर मारने पर नौकरी से हाथ धोने की बोलकर डराया। इसके बाद अगले दिन नादिर खान नामक व्यक्ति से काल करवाकर धमकाया। उन्होंने आरोपित के बारे में पता किया तो जानकारी हुई कि वह उनके जैसे कई संगीत के शौकीनों को इसी तरह अपने जाल में फंसा कर ठगी कर चुका है।
इंस्पेक्टर साइबर थाना रीता सिंह ने बताया कि शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपित की तलाश की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।