Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिस लैपटॉप को GST टीम ने किया था जब्त, हे मां मेडिको के खरीद-बिक्री के रिकॉर्ड का खोलेगा काला चिट्ठा!

    Updated: Sat, 06 Sep 2025 12:12 PM (IST)

    जीएसटी टीम द्वारा सील किए गए लैपटॉप में हे मां मेडिको के करोड़ों की दवाओं की खरीद-बिक्री का ब्यौरा दर्ज है। औषधि विभाग कोर्ट से अनुमति लेकर लैपटॉप की जांच करेगा जिससे नकली दवा सिंडिकेट का खुलासा हो सकता है। पिछले डेढ़ वर्ष में हे मां मेडिको से दवाएं खरीदने वालों को नोटिस भेजा जाएगा। इस सिंडिकेट में 12 राज्यों के दवा माफिया शामिल हो सकते हैं।

    Hero Image
    हे मां मेडिको पर छापा के दौरान औषधि विभाग की टीम और आरोपित। फाइल

    जागरण संवाददाता, आगरा। नकली दवा सिंडिकेट में 12 राज्यों के दवा माफिया का गठजोड़ अभी सामने आया नहीं है। हे मां मेडिको के लैपटॉप में दर्ज दवाओं के खरीद बिक्री के रिकॉर्ड में नकली दवा बेचने वालों का काला चिट्ठा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छापे के दौरान जीएसटी की टीम ने लैपटॉप सील कर दिया था, औषधि विभाग की टीम ने कोर्ट से अनुमति लेकर लैपटॉप का रिकॉर्ड खंगालेगी, पिछले डेढ़ वर्ष में हे मां मेडिको से दवाएं खरीदने वालों को नोटिस देकर आगे जांच की जाएगी।

    जीएसटी की टीम ने सील कर दिए थे लैपटॉप

    औषधि विभाग और स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम ने 22 अगस्त को हे मां मेडिको और बंसल मेडिकल एजेंसी पर छापा मारा गया था। हे मां मेडिको के संचालक हिमांशु अग्रवाल को 23 अगस्त को एक करोड़ की रिश्वत के साथ पकड़ लिया था। टीम ने 2. 20 करोड़ की दवाएं जब्त की थीं और 14 नमूने लिए थे।

    हे मां मेडिको के गोदाम में 60 लाख की दवाएं थी और उसके स्वजन दीपक सिंघल के नाम से संचालित श्री राधे मेडिकल एजेंसी, मोती कटरा में 10 करोड़ की दवाएं सील की गईं थी। इन दोनों फर्मों से उत्तर प्रदेश के साथ ही बिहार, दिल्ली, राजस्थान सहित 12 राज्यों में दवाओं की बिक्री की जा रही थी। जिस लैपटॉप में दवाओं की खरीद बिक्री का रिकॉर्ड दर्ज था उसे जीएसटी की टीम ने छापे के दौरान जांत करते समय सील कर दिया था।

    जांच कर दी शुरू

    बंसल और उसकी सहयोगी फर्म द्वारा जिन दवा कारोबारियों को बिक्री की गई उन्हें नोटिस दिया गया है। वहीं, हे मां मेडिको के लैपटॉप को कोर्ट से अनुमति लेकर सील खोलकर जांच की जाएगी। खरीद बिक्री के रिकॉर्ड देखे जाएंगे। इससे पता चल सकेगा कि पिछले एक से दो वर्ष में हे मां मेडिको से कहां कहां दवाओं की बिक्री की गई। नकली दवा बिक्री करने में कौन कौन शामिल है यह भी पता चल सकेगा।

    इन 10 फर्मों की चल रही जांच

    • हे मां मेडिको, मोती कटरा, आगरा, संचालक संजय बंसल
    • श्री राधे मेडिकल एजेंसी, मोती कटरा, आगरा संचालक दिलीप सिंघल
    • बंसल मेडिकल एजेंसी, गोगिया मार्केट संचालक संजय बंसल
    • एमएसवी मेडि प्वाइंट, हास्पिटल रोड, आगरा संचालक सोहित बंसल
    • ताज मेडिको, मुबारक महल, आगरा, संचालक मुकेश बंसल
    • न्यू बाबा फार्मा, लखनऊ, संचालक विक्की कुमार
    • पार्वती ट्रेडर्स, लखनऊ, संचालक, सुभाष कुमार
    • श्री अमान फार्मा, पुडुचेरी, संचालक ए राजा
    • मीनाक्षी फार्मा, पुडुचेरी, एके राना
    • परम हाउस, पुडुचेरी, ए राजा

    सहायक औषधि आयुक्त अतुल उपाध्याय ने बताया कि बंसल मेडिकल एजेंसी, उसके स्वजनों की एमएसवी मेडि प्वाइंट और ताज मेडिको के रिकार्ड की प्रारंभिक जांच पूरी कर ली गई थी, डेढ़ वर्ष में 167 करोड़ की दवाओं की खरीद बिक्री की गई। इसमें से 10 करोड़ की दवाएं मीनाक्षी फार्मा और श्री अमान फार्मा पुडुचेरी से खरीदने का रिकॉर्ड मिला है।