Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आगरा में नकली दवा सिंडिकेट का पर्दाफाश, STF को 1 करोड़ की रिश्वत देने पहुंचा कारोबारी गिरफ्तार

    Updated: Sun, 24 Aug 2025 07:11 AM (IST)

    आगरा में एसटीएफ और औषधि विभाग की टीम ने नकली दवा के एक बड़े सिंडिकेट का पर्दाफाश किया। एक कारोबारी हिमांशु अग्रवाल नकली दवा मामले में कार्रवाई न करने के लिए एक करोड़ रुपये की रिश्वत देने पहुंचा और गिरफ्तार हो गया। टीम ने छापेमारी में सर्दी जुकाम एलर्जी और एंटीबायोटिक दवाओं सहित करोड़ों की नकली दवाएं जब्त कीं। नकली दवा कंपनियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

    Hero Image
    हे मा मेडिको से दवाएं जब्त करती औषधि विभाग की टीम। सौजन्य: औषधि विभाग

    जागरण संवाददाता, आगरा। स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) और औषधि विभाग की संयुक्त टीम ने फव्वारा दवा बाजार में छापेमारी कर शनिवार को सर्दी जुकाम, एलर्जी, एंटीबायोटिक सहित सामान्य और जीवन रक्षक सहित करोड़ों की नकली दवाएं जब्त की हैं।

    नकली दवा पकड़े जाने के बाद कार्रवाई न करने के लिए बैग में एक करोड़ रुपये की रिश्वत देने पहुंचे कारोबारी हिमांशु अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया। मशीन से पैसों की गिनती की जा रही है, दवाओं के 214 कार्टन जब्त किए गए हैं। 14 दवाओं के नमूने लिए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आधा दर्जन कंपनियों की नकली दवा की बिक्री की शिकायत थी

    सहायक औषधि आयुक्त अतुल उपाध्याय ने बताया कि मुख्यालय में जाइडस, ग्लेनमार्क, सन फार्मा, सनोफी सहित आधा दर्जन दवा कंपनियों ने नकली दवा की बिक्री की शिकायत की थी। दो महीने से एसटीएफ के साथ टीम जांच में जुटी हुई थी। शुक्रवार को फव्वारा दवा बाजार में मुबारक महल स्थित हे मा मेडिको एजेंसी और गोगिया मार्केट स्थित बंसल मेडिकल एजेंसी पर छापा मारा गया। दोनों थोक की दुकान और दोनों के गोदाम सील कर दिए गए थे।

    हे मा मेडिको फर्म पर छापामारा

    शनिवार को टीम सैयद गली मोती कटरा स्थित हे मा मेडिको फर्म पर पहुंची, संचालक जी ब्लाक कर्मयोगी कमला नगर के रहने वाले हिमांशु अग्रवाल ने नकली दवा के मामले में कार्रवाई ना करने के लिए एक करोड़ रुपये की रिश्वत देने के लिए कहा। एसटीएफ के इंस्पेक्टर यतींद्र शर्मा ने बताया कि मुख्यालय को जानकारी देने के बाद कारोबारी को रिश्वत देते हुए पकड़ने के लिए जाल बिछाया।

    बैग में एक करोड़ रुपये लेकर पहुंचा

    दोपहर में कारोबारी हिमांशु अग्रवाल बैग में 500- 500 रुपये की नोट की गड्डी रखकर औषधि विभाग और एसटीएफ के अधिकारियों को देने के लिए फव्वारा दवा बाजार पहुंचे, टीम ने एक करोड़ की रिश्वत के साथ उसे गिरफ्तार कर लिया। नोटों की गिनती करने के लिए मशीन मंगाई गई। इसके बाद टीम हिमांशु अग्रवाल को लेकर उसकी फर्म पर पहुंची।

    दवा कंपनियों के प्रतिनिधि भी बुला लिए गए। दवाओं के क्यूआर कोड स्कैन करने के साथ रेपर के प्रिंट की जांच कराई गई। टीम ने देर रात तक सर्दी जुकाम, बुखार, दर्द निवारक दवाएं, चर्म रोग की दवाओं सहित ढ़ाई करोड़ की दवाएं जब्त कर लीं, नकली दवाओं के 214 कार्टन से एक डीसीएम भर गई।

    चेन्नई से आई एक करोड़ की एंटी एलर्जिक ऐलेग्रा टैबलेट जब्त

    सर्दी जुकाम और एलर्जी में इस्तेमाल होने वाली सनोफी कंपनी की ऐलेग्रा 120 टैबलेट चेन्नई से आगरा कैंट स्टेशन पहुंचे, इन्हें लखनऊ के लिए बुक किया गया था। मगर, आटो से इन्हें फव्वारा दवा बाजार में गोगिया मार्केट स्थित बंसल मेडिकल ले जाया जा रहा था, शुक्रवार रात को टीम ने आटो को पकड़ लिया। आटो से ऐलेग्रा 120 की 2.97 लाख टैबलेट जब्त की गई हैं। सनोफी कंपनी के प्रतिनिधि ने प्रारंभिक जांच के बाद नकली बताई हैं।

    ऑटो चालक आदिक ने आगरा कैंट पर रहने वाले फरहान द्वारा दवाएं बाजार में भेजने की जानकारी दी, इसके बाद फरहान के घर पर छापेमारी की गई। नकली दवा के गिरोह से जुड़े कई कारोबारियों, हाकर और ट्रांसपोर्ट कंपनी पर भी छापेमारी की जा रही है। बंसल मेडिकल और उसके गोदाम को शुक्रवार को ही सील कर दिया था, रविवार को जांच की जाएगी।