Updated: Fri, 05 Sep 2025 02:38 PM (IST)
आगरा समेत लखनऊ और पुडुचेरी की 10 फर्मों द्वारा सप्लाई की गई करोड़ों की नकली दवाओं की जांच शुरू हो गई है। पुडुचेरी में एक फार्मा कंपनी पर छापे में भारी मात्रा में दवाएं और उपकरण जब्त किए गए। एफएसडीए ने सभी मंडलों को जांच के निर्देश दिए हैं संदिग्ध दवाओं की बिक्री पर रोक लगाने और नमूने लेने को कहा है। दवा कंपनियों को भी नोटिस हुए हैं।
जागरण संवाददाता, आगरा। नकली दवा सिंडिकेट में सामने आईं आगरा, पुडुचेरी और लखनऊ की 10 फर्मों से प्रदेश भर में सप्लाई की गई करोड़ों रुपये की दवाओं की जांच शुरू हो गई है। पुडुचेरी में मीनाक्षी फार्मा पर छापे में दो करोड़ की दवाएं और उपकरण जब्त होने के बाद लखनऊ में हुई बैठक में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग (एफएसडीए) की अपर आयुक्त रेखा एस चौहान ने सभी मंडलों के सहायक औषधि आयुक्तों को जांच करने के निर्देश दिए हैं।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
इन फर्मों द्वारा सप्लाई की गईं संदिग्ध दवाओं की बिक्री पर रोक लगाई जाएगी, इनके नमूने लेकर जांच के लिए भेजे जाएंगे। 22 अगस्त को हे मां मेडिको और बंसल मेडिकल एजेंसी पर छापा मारा गया था।
10 दिन तक चली जांच में सामने आया है कि आगरा की पांच, लखनऊ की दो और पुडुचेरी की तीन फर्मों से डेढ़ वर्ष में 200 करोड़ की संदिग्ध दवाओं की सप्लाई बिहार, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, उत्तर प्रदेश (लखनऊ, कानपुर, बरेली, अलीगढ़ और मुजफ्फर नगर) के साथ ही 12 राज्यों में की गई।
मंगलवार और बुधवार को केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) और पुडुचेरी के औषधि नियंत्रण विभाग की संयुक्त टीम ने मीनाक्षी फार्मा पर छापा मारा था। फर्म काफी समय से बंद चल रही थी। टीम ने मौके से दो करोड़ की दवाएं और उपकरण जब्त किए थे।
सहायक औषधि आयुक्त अतुल उपाध्याय ने बताया कि बुधवार को लखनऊ में एफएसडीए की अपर आयुक्त रेखा एस चौहान ने सभी मंडलों के सहायक औषधि आयुक्तों की बैठक ली। इसमें आगरा, पुडेचेरी और लखनऊ की 10 फर्मों से सप्लाई की गईं दवाओं की थोक और मेडिकल स्टोरों पर जांच के निर्देश दिए हैं। इन दवाओं की बिक्री पर रोक लगाने के साथ ही नमूने जांच के लिए भेजे जाएंगे।
दवा कंपनियों को भी नोटिस औषधि विभाग की टीम ने आधा दर्जन दवा कंपनियों की 24 दवाओं के नमूने जांच के लिए भेजे हैं। इन कंपनियों को भी नोटिस जारी किया गया है। इसमें दवाओं के बैच नंबर सहित अन्य ब्योरा दिया गया है, ताकि कंपनी भी अपने स्तर से जांच के बाद दवाओं के बारे में स्पष्ट कर सकें कि दवाएं नकली तो नहीं हैं।
इन 10 फर्मों की दवाओं की जांच -हे मां मेडिको, मोती कटरा, आगरा, संचालक संजय बंसल -श्री राधे मेडिकल एजेंसी, मोती कटरा, आगरा संचालक दिलीप सिंघल -बंसल मेडिकल एजेंसी, गोगिया मार्केट संचालक संजय बंसल -एमएसवी मेडि प्वाइंट, हास्पिटल रोड, आगरा संचालक सोहित बंसल -ताज मेडिको, मुबारक महल, आगरा, संचालक मुकेश बंसल -न्यू बाबा फार्मा, लखनऊ, संचालक विक्की कुमार -पार्वती ट्रेडर्स, लखनऊ, संचालक, सुभाष कुमार -श्री अमान फार्मा, पुडुचेरी, संचालक ए राजा -मीनाक्षी फार्मा, पुडुचेरी, एके राना -परम हाउस, पुडुचेरी, ए राजा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।