Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Agra News: 11वीं फेल झोलाछाप मरीजों को नकली इंजेक्शन लगाते पकड़ा, 1 लाख की दवाएं जब्त

    Updated: Sat, 30 Aug 2025 10:22 AM (IST)

    आगरा में नकली दवाइयों के गोरखधंधे का पर्दाफाश हुआ। औषधि विभाग और पुलिस की टीम ने नगला पेमा में छापा मारा जहां एक 11वीं फेल झोलाछाप को गिरफ्तार किया गया। एक लाख रुपये की नकली दवाइयां बरामद हुईं। आशंका है कि ये दवाइयां नकली दवा बनाने वाली फर्म से खरीदी गयी थीं। रामा क्लीनिक और रामा मेडिकल स्टोर को सील कर दिया गया है।

    Hero Image
    रामा मेडकिल स्टोर पर छापा के दौरान टीम।

    जागरण संवाददाता, आगरा। नकली दवा सिंडिकेट की जांच के बाद नगला पेमा में यमुना किनारे इंजेक्शन और टैबलेट जलाने का वीडियो प्रसारित होने के बाद शुक्रवार को औषधि विभाग, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पुलिस के साथ छापेमारी की।

    नगला पेमा में दुकानों में संचालित हो रहे रामा क्लीनिक और उसके बगल में रामा मेडिकल पर छापा मारा। टीम ने 11 वीं फेल झोलाछाप को पकड़ लिया, एक लाख रुपये के इंजेक्शन और टैबलेट जब्त किए गए हैं। टीम को आशंका है कि ये दवाएं नकली दवा में पकड़ी गईं फर्म से खरीदी गई हैं, पकड़े जाने के डर से झोलाछाप द्वारा कुछ दवाएं जला दी गईं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दवाएं जलाने के मामले में रामा क्लीनिक, रामा मेडिकल स्टोर पर छापा

    सहायक औषधि आयुक्त अतुल उपाध्याय ने बताया कि दवाएं जलाने का वीडियो प्रसारित होने के बाद संयुक्त टीम द्वारा नगला पेमा में छापा मारा गया। यहां तीन दुकानों में रामा क्लीनिक और रामा मेडिकल स्टोर संचालित हो रहा था। क्लीनिक में एक तख्त पड़ा हुआ था, इस पर मरीजों को लिटाकर इंजेक्शन लगाए जाते थे। इस्तेमाल किए हुए इंजेक्शन और सिरिंज पड़े हुए थे।

    मौसे शिव सिंह को पकड़ा

    टीम ने 25 वर्ष के शिव सिंह को मौके से पकड़ लिया, पूछताछ में बताया कि 11 वीं फेल है अपने पिता मौहर सिंह के साथ क्लीनिक और मेडिकल स्टोर संचालित कर रहा है। टीम ने मेडिकल स्टोर और क्लीनिक से एक लाख रुपये की दवाएं दो बोरों में जब्त की हैं। इसमें एंटीबायोटिक इंजेक्शन, टैबलेट, कफ सिरप, मल्टी विटामिन के सिरप हैं।

    नकली दवा में पकड़े कारोबारियों से इंजेक्शन व दवा खरीदने की आशंका

    क्लीनिक और दुकान को सील कर दिया है। नगला पेमा में क्लीनिक के पास ही सिरिंज जलाए गए हैं, आशंका है कि इंजेक्शन उन्हीं फर्म से खरीदे गए हैं जिनकी नकली दवा के मामले में जांच चल रही है। जब्त की गईं दवाओं के बैच नंबर से जांच की जा रही है। क्लीनिक में बिल के साथ ही कई लैब के पर्चे और डाक्टर को रेफर करने वाली स्लिप भी मिली हैं इसकी जांच की जा रही है। शिव सिंह को टीम ने थाना ताजगंज पुलिस को सौंप दिया और दवाएं सीज की गई हैं।