Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Agra News: एसटीएफ की रेड में भंडाफोड़, पाश इलाके में चल रहा था गोरखधंधा, ग्राहकों को देते थे लुभावने आफर, आगरा से दिल्ली तक सप्लाई

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Saxena
    Updated: Wed, 25 Oct 2023 07:44 AM (IST)

    कोठी में चल रही नकली देसी घी बनाने की फैक्ट्री दो हजार लीटर बरामद। आगरा से दिल्ली तक बेचता था नकली घी ग्राहकों को देता था लुभावने उपहार। विजय नगर में रिंग रोड पर एसटीएफ ने मंगलवार दोपहर छापा मारा। मकान से भारी मात्रा में नकली घी बरामद किया। यहां विभिन्न ब्रांड का नकली घी बनाया जा रहा था। इसे दीपावली पर मिठाई की दुकानों पर बेचने की तैयारी थी।

    Hero Image
    एसटीएफ की रेड में पकड़ा नकली घी बनाने का कारोबार।

    जागरण संवाददाता, आगरा। आगरा शहर के पाश इलाके में कोठी के अंदर नकली देसी घी बनाने की फैक्ट्री चल रही थी। मंगलवार को विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने फैक्ट्री पर छापा मारकर दो हजार लीटर घी और बनाने व पैकिंग का सामान बरामद किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संचालक और मौके पर नकली घी बनाने का काम कर रहे तीन कारीगरों को हिरासत में ले लिया। आरोपित अवनीश गर्ग के पास से काफी मात्रा में एक्सपायरी चाकलेट और डुप्लीकेट सिगरेट भी बरामद हुई हैं।

    थाना हरीपर्वत में दर्ज हुआ मुकदमा

    अनुमान है कि नकली घी के साथ ही सिगरेट और चाकलेट भी बनाई जा रही थीं। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफएसडीए) की टीम ने बरामद माल के सैंपल लिए हैं। थाना हरीपर्वत पुलिस मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

    कोठी में बना रहे थे नकली देसी घी

    सीओ एसटीएफ उदय प्रताप ने बताया कि रिंग रोड पर कोठी संख्या 22/2 सी में नकली देसी घी बनाने की जानकारी पर छापा मारा गया। कोठी के पिछले हिस्से में नकली देसी घी बनाते हुए संचालक अवनीश गर्ग, टेढ़ी बगिया के रहने वाले फरदीन और मथुरा के राया निवासी इब्बो को पकड़ा है।

    आरोपित जेमिनी नामक ब्रांड का वनस्पति और निम्न कोटी के रिफांइड को मिलाकर उसमें देसी घी की खुश्बू का एसेंस और रंग मिलाकर डेयरी मिल्क नाम से नकली देसी घी के पैकेट तैयार कर रहे थे।

    ये भी पढ़ेंः Agra News: BCA स्टूडेंट चला रहा था साइबर ठगी का गैंग; क्रिप्टो करेंसी में मुनाफे का लालच देकर देश-विदेश में करोड़ों की ठगी

    आगरा और दिल्ली तक बिक्री

    आगरा और दिल्ली में इसकी बिक्री की जाती थी। कोठी में ही तराजू, पैकिंग और बार कोड की मशीन लगाई हुई थी।तैयार माल रखने के लिए बेलनगंज में गोदाम बना रखा था। वहां से भारी मात्रा में खाली वनस्पति और रिफाइंड के टिन, नए खाली पैकेट मिले हैं।

    ये भी पढ़ेंः Agra Fire News: बीड़ी से लगी कबाड़ गोदाम में आग, राख हुई बुजुर्ग की जीवनभर की कमाई, धमाके के बीच चौकीदार की दहाड़ें सुन पसीजे लोग

    कोठी में गोल्डन गोल्ड स्टार नाम की एक्सपायरी सिगरेट के तीन कार्टन और काफी मात्रा में एक्सपायरी चाकलेट भी बरामद हुई है,उसकी भी पड़ताल की जा रही है।

    दो हजार में तैयार 4500 का माल

    पूछताछ में आरोपित ने बताया है कि वो गुजरात से देसी घी की खुश्बू का ए 2 नाम का एसेंस और रंग कोरियर से मंगाता था। स्थानीय स्तर पर बिक्री बढ़ाने के लिए खरीद के हिसाब से लुभावने उपहार स्कीम के नाम पर देता था।17 सौ रुपये का वनस्पति और रिफाइंड मिलाकर तीस किलो नकली घी तैयार हो जाता था, जो बाजार में तीन सौ रुपये किलो के भाव में बेचा जाता था। एसटीएफ एसेंस और अन्य सामान की बिक्री करने वालों पर भी शिकंजा कसने जा रही है।

    पिता और अन्य की भूमिका पर शक

    कोठी में आरोपित अवनीश गर्ग के साथ उसके पिता धर्मेंद्र गर्ग उर्फ बाबी, भाई,माता और अन्य भी रहते थे।उसके पास जीएसटी समेत कोई भी रजिस्ट्रेशन नहीं था। ऐसे में स्वजन की संलिप्त्ता की भी पुलिस जांच कर रही है।