Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आधी रात को आते थे बलविंदर और पलविंदर के फोन, पत्नी ने रिसीव किया काॅल तो खुला बड़ा राज

    By Prateek GuptaEdited By:
    Updated: Sat, 19 Mar 2022 12:13 PM (IST)

    करीब डेढ़ साल से चल रहा था पति के मोबाइल पर काॅल आने का सिलसिला। प्रेमिका के नंबर पुरुष के नाम से मोबाइल में फीड करता था पति। पति के सोते वक्‍त रात में पत्नी ने उठा लिया फोन। प्रेमिका के संग फरार थाने पहुंची पत्नी।

    Hero Image
    पति के फोन पर पुरुषों के नाम से कॉल आते थे लेकिन करती प्रेमिका थी फोन।

    आगरा, अली अब्‍बास। पति के मोबाइल पर आधी रात को अक्सर बलविंदर का फोन आता था। पति उससे काफी देर तक बात करता रहता। मैसेज करता रहता। नंबर युवक का होने के चलते पत्नी ने कभी इस ओर ध्यान नहीं दिया। करीब डेढ़ साल से यह सिलसिला जारी था। एक बार पति नशे में होने के चलते गहरी नींद में सो गया। उधर, आधी रात को पति के मोबाइल पर बलविंदर के नाम से फीड नाम से लगातार फोन आने लगे। पत्नी को लगा कि पति का दोस्त किसी मुसीबत में है, इसलिए उसने काॅल रिसीव की। वह कुछ कहती इससे पहले ही दूसरी ओर से महिला की नाराजगी भरी आवाज उसके कानों में पड़ी। जिससे पत्नी को शक हुआ, उसने पति के वाट्सएप चेक किया, उसमें पति व बलविंदर के नाम से भेजे गए मैसेज देखते ही मामला समझते देर नहीं लगी। पति ने प्रेमिका का नंबर बलविंदर के नाम से सेव किया हुआ था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पत्नी ने उक्त नंबर को नोट कर अपने पास रख लिया। सुबह पति उठा तो उससे पूछताछ की। विवाद के बाद अब पति के पास बलविंदर के फाेन आने बंद हो गए। कुछ सप्ताह बाद मन्नू के नाम से पति के मोबाइल पर देर रात को फाेन आने लगे। पति ने पत्नी को विश्वास दिलाया कि यह उसके दोस्त का नंबर है। मगर, एक दिन पत्नी ने उक्त नंबर पर पति के फोन से काल की तो दूसरी ओर से किसी महिला की आवाज थी। प्रेमिका ने नया नंबर ले लिया था। जिसे पति ने दूसरे नाम से सेव कर लिया था। जिससे कि पत्नी को शक न हो। इसके बावजूद पत्नी ने उसे पकड़ लिया। उक्त नंबर भी उसने नोट कर लिया।

    पति ने फिर से चालाकी दिखाई, प्रेमिका का नंबर तीसरी बार बदल दिया। इस पर उसने रिंकू जयपुर के नाम से नए नंबर को अपने मोबाइल पर सेव कर लिया। कुछ सप्ताह बाद उसके पास दोबारा देर रात में रिंकू के नाम से फोन आने शुरू हो गए थे। अब तक पत्नी भी पति की चाल से बखूबी वाकिफ हो चुकी थी। पति के मोबाइल से उक्त नंबर हासिल करके अपने फोन से काल की तो दूसरी ओर से महिला ने रिसीव किया। पत्नी द्वारा एक बार फिर से पकड़े जाने पर पति ने एक सप्ताह पहले चौथी बार प्रेमिका का नंबर बदलवा दिया। जिसे पलविंदर सिंह के नाम से सेव कर लिया। पत्नी ने इस नंबर को भी पकड़ लिया।

    पति-पत्नी के बीच इसे लेकर रार हो गई। पत्नी ने पति की हरकतों का विरोध किया। उसे बच्चों के भविष्य का हवाला दिया। जिस पर पति ने सुधरने का आश्वासन दिया। पत्नी के अनुसार पांच दिन पहले पति ने उसे बताया कि जूता फैक्ट्री में उसकी नाइट शिफ्ट लग गई है। इस बीच एक परिचित ने पत्नी को बताया कि पति किसी और महिला के साथ रहने लगा है। पत्नी ने छानबीन की तो पता चला कि पति नाइट शिफ्ट के बहाने प्रेमिका के पास जाकर रहता है। वह पति जहां रहता है, वहां गई लेकिन पति को भनक लग गई।वह प्रेमिका के साथ भाग गया। तीन दिन से पति को खोज रही पत्नी उसका सुराग नहीं लगने पर गुरुवार को सिकंदरा थाने रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंची। पत्नी का पुलिस से कहना था कि पति घर पर खाने का कुछ सामान छोड़कर नहीं गया है। उसे तलाश किया जाए, पुलिस प्रेमिका को समझाए कि वह उसके पति को छोड़ दे।

    शिक्षिका से 16 वर्ष पहले किया था प्रेम विवाह

    शिक्षिका के अनुसार वह मूलरूप से अमृतसर की रहने वाली है। वह मथुरा में एक प्राइवेट स्कूल में शिक्षक थी। पति भी उसी स्कूल में स्कूल वैन चलाता था। इस दौरान उससे दाेस्ती कर ली। पति ने उससे कहा कि यदि वह शादी नहीं करेगी तो अपनी जान दे देगा। करीब 16 साल पहले दोनाें ने शादी कर ली। उसके दो बच्चे हैं। वह करीब 11 साल से सिकंदरा इलाके में किराए पर रह रही है।

    बैंक में जमा पूंजी और मंगलसूत्र तक बेच दिया

    पत्नी ने बताया कि उसके पास कुल आठ लाख रुपये थे। जो उसने नौकरी करने के दौरान व स्वजन से मिलने पर जमा किए थे। पति ने अपनी मौजमस्ती में यह सारी रकम उड़ा दी। एक-एक कर सारे जेवरात बेच डाले। अंत में उसका मंगलसूत्र तक बेच दिया। सारी रकम गंवाने के बाद करीब दो साल पहले सिकंदरा इलाके में एक जूता फैक्ट्री में काम करने लगा। इसी दौरान उसकी मुलाकात वहां एक महिला से हो गई। दोनों के बीच प्रेम संबंध हो गए। पति उसे लेकर चला गया है।