Agra News: फोटो एडिट कर छात्रा से ऐंठे रुपये, नशीला पदार्थ पिलाकर किया दुष्कर्म
उत्तर प्रदेश के आगरा में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक किशोरी का फोटो एडिट कर उससे रुपये ऐंठने और नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। घटना की जानकारी होने के बाद मौके पर सनसनी मच गई है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

जागरण संवाददाता, आगरा। सदर पुलिस ने कालेज छात्रा को ब्लैकमेल कर दुष्कर्म और अपहरण कर बंधक बना जान से मारने के प्रयास के एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। मुकदमा में नामजद आरोपित के पिता-भाइयों समेत पांच अन्य की पुलिस तलाश कर रही है।
सदर क्षेत्र के एक कालेज की छात्रा ने शिकायत की थी कि क्षेत्र में कालेज जाते समय छेड़छाड़ का विरोध करने पर नैनाना जाट के गजेन्द्र उर्फ गज्जू व आकाश नामक युवकों ने माफी मांगने के बहाने बुलाकर फोटो खींच लिए।
फोटो को एडिट कर अश्लील बनाकर ब्लैकमेल करने लगे। कई बार में दो लाख रुपये ले लिए। फोटो डिलीट करने के बहाने बुलाकर कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। दोनों ने उसके साथ दुष्कर्म कर अश्लील फोटो और वीडियो बना लिए। पीड़िता ने स्वजन को घटना की जानकारी दी। इसके बाद पीड़िता के पिता ने आरोपितों के घर जाकर शिकायत की।
आरोपितों ने परिवार वालों के साथ मिलकर मारपीट की। छात्रा को घर से हाथ -पैर बांध कर जबरन डेयरी फार्म ले गए। जान से मारने का प्रयास किया। पीड़िता की शिकायत पर 22 जून को आरोपित गजेंद्र,उसके पिता सुरेश चंद्र,भाई अमित,दूसरे आरोपित आकाश,उसके पिता दिनेश और परिवार के रेवती प्रसाद के खिलाफ दुष्कर्म,ब्लैकमेलिंग,अपहरण,जानलेवा हमला समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।
इंस्पेक्टर विजय विक्रम सिंह ने बताया कि वांछित गजेंद्र सिंह को रोहता नहर के पास से गिरफ्तार किया गया है। अन्य की तलाश में पुलिस टीम दबिश दे रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।