Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आबकारी विभाग के सिपाहियों में रील्स का क्रेज... ऑफिस से लेकर कार तक में बना रहे वीडियो, सीएम से शिकायत

    Updated: Sun, 29 Jun 2025 11:49 AM (IST)

    आगरा के आबकारी विभाग में सिपाहियों द्वारा रील्स बनाने का मामला सामने आया है जिसमें कार्यालय से लेकर कार तक में वीडियो बनाए जा रहे हैं। वर्दी में सिपाही गाने पर वीडियो बना रहे हैं जिससे ड्यूटी नियमों का उल्लंघन हो रहा है। अधिकारियों की लापरवाही के चलते मुख्यमंत्री से शिकायत की गई है। मंडलायुक्त ने संयुक्त आबकारी आयुक्त से रिपोर्ट मांगी है और कार्रवाई की चेतावनी दी है।

    Hero Image
    हाथ में डमी असलहा लेकर रील बनाती आबकारी विभाग की सिपाही।

    जागरण संवाददाता, आगरा। आबकारी विभाग के सिपाहियों को रील्स बनाने का चस्का लग गया है। शनिवार को पांच महिला सिपाहियों और दो पुरुष सिपाहियों के वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो गए। इसमें एक सिपाही डांस कर रही है तो एक सिपाही हाथ में डमी गन पकड़े है। दो सिपाहियों का कार्यालय का वीडियो है। प्रधान सिपाही कार में बैठा हुआ है। रील्स बनाने में सिपाही इतना अधिक खो गए हैं कि इन्हें ड्यूटी के नियमों का कोई भी ध्यान नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विभागीय अधिकारियों की लचर कार्यशैली का भी सिपाही फायदा उठा रहे हैं। इसके बाद भी ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है। अब इसकी शिकायत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और मंडलायुक्त शैलेंद्र सिंह से की गई है। मंडलायुक्त ने संयुक्त आबकारी आयुक्त से इसकी रिपोर्ट मांगी है।

    इंटरनेट मीडिया में छाने की प्रवृत्ति आबकारी विभाग में हावी हो रही है। मंटोला स्थित आबकारी भवन में हर दिन वीडियो बनाए जा रहे हैं।

    कार्यालय से लेकर कार तक में बना रहे हैं वीडियो, अधिकारी नहीं उठा रहे ठोस कदम

    शनिवार को इंटरनेट मीडिया में एक महिला सिपाही का वीडियो प्रसारित हुआ। यह वीडियो बरसात के दौरान बनाया गया। सिपाही वर्दी में है। कुछ ऐसा ही वीडियो दो महिला सिपाहियों का भी है। यह भी कार्यालय का है। दोस्ती के गाने पर बनाया गया यह वीडियो सामने आया है। जिस वक्त वीडियो बनाया गया।

    अन्य कर्मचारी भी पास बैठे हुए हैं लेकिन किसी ने भी महिला सिपाहियों को नहीं रोका। इसी तरह से एक पुरुष सिपाही द्वारा कार में बैठकर और एक सिपाही बाइक में बैठकर वीडियो बना रहे हैं। एक महिला सिपाही ने डमी गन हाथ में थाम रखी है। कुछ यही हाल अन्य सिपाहियों का भी है।

    यह है नियम 

    सेवानिवृत्त अधिकारी पीएस गुप्ता का कहना है कि सभी कर्मचारी या फिर सिपाही आचरण नियमावली से बंधे हुए हैं। हाल ही में शासन द्वारा इसे लेकर आदेश भी जारी किया जा चुका है। सभी विभागाध्यक्षों की जिम्मेदारी है कि वह इसका पालन कराएं। अगर कोई कर्मचारी या फिर सिपाही पालन नहीं करता है तो उस पर कार्रवाई की जा सकती है।

    सभी सिपाहियों को आचरण नियमावली का पालन करना जरूरी है। इसे लेकर शासनादेश भी जारी हो चुका है। संयुक्त आबकारी आयुक्त से रील्स बनाने को लेकर रिपोर्ट मांगी गई है। शैलेंद्र सिंह, मंडलायुक्त