Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Agra Metro Rail Project: तेजी से होगी मेट्रो के दूसरे स्टेशन की खुदाई, पढ़ें अब तक कहां− कितना हुआ काम

    By Tanu GuptaEdited By:
    Updated: Sat, 16 Jan 2021 03:31 PM (IST)

    Agra Metro Rail Project आज से बसई मेट्रो स्टेशन के पहले पिलर पर काम करेगी रिग मशीन। ताज पूर्वी गेट स्टेशन का तेजी से चल रहा है कार्य। 25 जनवरी से मेट्रो के तीसरे स्टेशन फतेहाबाद रोड का निर्माण शुरू होगा ।

    Hero Image
    25 जनवरी से मेट्रो के तीसरे स्टेशन फतेहाबाद रोड का निर्माण शुरू होगा ।

    आगरा, जागरण संवाददाता। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन मेट्रो के कार्य को और भी रफ्तार देने जा रहा है। शनिवार सुबह मेट्रो के दूसरे स्टेशन बसई के पहले पिलर की खुदाई शुरू हो गई। इसके लिए एक रिग मशीन का प्रयोग किया जा रहा है। वहीं ताज पूर्वी गेट स्टेशन का कार्य तेजी से चल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहर में मेट्रो 30 किमी लंबी होगी। सिकंदरा से लेकर पूर्वी गेट तक पहला कॉरिडोर 14 किमी और आगरा कैंट रेलवे स्टेशन से कालिंदी विहार तक दूसरा कॉरिडोर 16 किमी लंबा होगा। 272 करोड़ रुपए की लागत से ताज पूर्वी गेट, बसई और फतेहाबाद मेट्रो स्टेशन का निर्माण किया जा रहा है। 7 दिसंबर 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया था। मेट्रो कॉरपोरेशन के एक अधिकारी ने बताया कि टीडीआई मॉल के सामने ताज पूर्वी गेट स्टेशन बन रहा है। स्टेशन के पिलरों की पाइलिंग के लिए एक रिग मशीन का प्रयोग किया जा रहा है जबकि शनिवार से बसई मेट्रो स्टेशन के पहले पिलर की खुदाई का कार्य शुरू हो गया है। दूसरा स्टेशन होटल क्रिस्टल सरोवर के पास बनेगा। वहीं 25 जनवरी से मेट्रो के तीसरे स्टेशन फतेहाबाद रोड का निर्माण शुरू होगा। इसके लिए एक और रिग मशीन का प्रयोग किया जाएगा। उधर पीएसी ग्राउंड में मेट्रो का पहला डिपो तेजी से बन रहा है वायु प्रदूषण पर रोकथाम के लिए एंटी स्मॉग गन का प्रयोग किया जा रहा है।