Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इनक्रेडिवल ताज कान्सर्ट में कथक नृत्य प्रस्तुति, महिला शक्ति सम्मान, निकाली जाएगी दो बाइक रैली, जानिए और क्या होगा आगरा में खास

    By Prateek GuptaEdited By:
    Updated: Sun, 02 Jan 2022 09:16 AM (IST)

    दिल्ली की श्री शिनिजिनी अकेडमी के माध्यम से उस्ताद पं. बिरजू महाराज की पौत्री शिनिजिनी कुलकर्णी कथक नृत्य की प्रस्तुति देंगी। उन्हें नृत्य शिरोमणि अवार्ड परंपरा संम्मान कृष्णा हंगल मेमोरियल अवार्ड प्रेमनाथ भल्ला मेमोरियल अवार्ड आदि पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है।

    Hero Image
    आगरा में रविवार को विभिन्‍न धार्मिक एवं सांस्‍कृतिक कार्यक्रम होंगे।

    आगरा, जागरण संवाददाता। आगरा विकास प्राधिकरण जन-सहयोग से रविवार को ताजनगरी-फेज टू स्थित एंपीथियेटर (जोनल पार्क) में इनक्रेडिवल ताज कान्सर्ट का आयोजन करेगा। कार्यक्रम तीसरे पहर 4:30 बजे से शुरू होगा। इसमें दिल्ली की श्री शिनिजिनी अकेडमी के माध्यम से उस्ताद पं. बिरजू महाराज की पौत्री शिनिजिनी कुलकर्णी कथक नृत्य की प्रस्तुति देंगी। उन्हें नृत्य शिरोमणि अवार्ड, परंपरा संम्मान, कृष्णा हंगल मेमोरियल अवार्ड, प्रेमनाथ भल्ला मेमोरियल अवार्ड आदि पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है। बता दें कि जोनल पार्क पर 52 हफ्ते साप्ताहिक आयोजन किया जाएगा, जिनमें गजल, कवि सम्मेलन, नृत्य, गायन आदि कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नव शक्ति सम्मान समारोह

    नेत्र ज्योति कथक केंद्र रविवार को ईदगाह स्थित ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय प्रभु मिलन केंद्र पर नव शक्ति सम्मान समारोह का आयोजन करेगी। तीसरे पहर चार बजे से होने वाले आयोजन में शहर की नारी शक्ति को सम्मानित किया जाएगा।

    रैली

    तिब्बतन रिफ्यूजी वेलफेयर एसोसिएशन की बाइक रैली रविवार को आगरा पहुंचेगी। यूूथ कांग्रेस के सहयोग से आयोजित यह रैली बैंग्लुरू से दिल्ली तक जाएगी। यह 2022 में चीन में होने जा रहे विंटर ओलिंपिक के विरोध में आयोजित की जा रही है। बाइक रैली रविवार को रामलीला मैदान स्थित तिब्बत रिफ्यूजी मार्केट में सुबह 11 बजे पहुंचेंगी, जहां उसका स्वागत किया जाएगा। वहीं बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संदेश जन-जन तक पहुंचाने के लिए रविवार को रेनबो हास्पिटल सिकंदरा से गुरुद्वारा गुरु का ताल तक बाइक रैली निकाली जाएगी। रैली को मुख्य अतिथि संत बाबा प्रीतम सिंह, मंडलायुक्त अमित गुप्ता, डा. जयदीप मल्होत्रा, डा. आरसी मिश्रा, डा. नरेंद्र मल्होत्रा आदि शुरूआत करेंगे।

    बैठक

    कांग्रेस के प्रदेश सचिव विनेश सनवाल रविवार को आगरा आएंगे। वह कांग्रेसियों के साथ एमजी रोड स्थित शहर कांग्रेस कार्यालय पर प्रेसवार्ता कर आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी पर रणनीति साझा करेंगे।

    बैडमिंटन प्रतियोगिता

    दयलाबाग स्थित प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल में रविवार से शैलविन बैडमिंटन प्रतियोगिता की शुरूआत होगी। दो से पांच जनवरी तक चलने वाली इस प्रतियोगिता का उद्घाटन सुबह 11:30 बजे मुख्य अतिथि व आगरा बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद सीतलानी, राहुल पालीवाल व आसिफ अली करेंगे।

    पाषाण द्वारा का लोकार्पण

    नुनिहाई स्थित पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर के बाहर मुख्य सड़क पर नगर निगम द्वारा एक भव्य पाषाण द्वार का निर्माण कराया गया है। इसका लोकार्पण रविवार को मेयर नवीन जैन दोपहर 12:30 बजे करेंगे।

    कलशयात्रा आज

    विश्व कल्याण मिशन ट्रस्ट द्वारा विश्व कल्याण, विश्वशांति, जनकल्याण और सामाजिक व राष्ट्रीय सरोकारों से जुडी श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन रविवार से किया जा रहा है।कथा में व्यास पीठ से राष्ट्रीय संत स्वामी चिन्मयानंद बापू दिव्य भागवत कथा की अमृत वर्षा करेंगे। सेक्टर 11 स्थित पार्क में होने वाले आयोजन की कलश व आमंत्रण यात्रा रविवार को कैलाशपुरी स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर से सुबह 11 बजे निकाली जाएगी। 

    comedy show banner
    comedy show banner