Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोहा व्‍यापारी के यहां चोरी, एत्‍मादपुर में हुई पुलिस के साथ मुठभेड़, तीन लाख का माल बरामद

    By Prateek GuptaEdited By:
    Updated: Fri, 08 Apr 2022 12:20 PM (IST)

    एत्‍मादपुर क्षेत्र में लोहा व्यापारी के घर हुई थी लाखों रुपये की चोरी। पुलिस ने मुड़भेड़ में गुरुवार को दबोच लिया एक आरोपित। तमंचा भी बरामद। बदमाश नीरज राणा द्वारा चोरी किए गए माल को बेचने का काम करता था पकड़ा गया आरोपित।

    Hero Image
    एत्‍मादपुर में लोहा व्‍यापारी के यहां चोरी के मामले में पकड़ा गया मुकेश उपाध्‍याय।

    आगरा, जागरण टीम। एत्मादपुर में पुलिस की गुरुवार देर रात एक बदमाश से मुठभेड़ हुई है। पकड़ा गया बदमाश, बीती 25 मार्च को लोहा व्यापारी के घर हुई लाखों की चोरी में शामिल था। वहीं घटना में शामिल फरार दो बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगातार दबिश दे रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    25 मार्च को एत्‍मादपुर में खंदौली रोड नई बस्ती निवासी रामनरेश त्यागी पुत्र राम सिंह त्यागी के परिवार के लोग अपने मूल गांव बास बोडिया में पूजा कराने गए थे। घर पर ताला लगा था। ये सभी लोग रात को गांव में ही रुक गए। अगले दिन सुबह जब घर वापस पहुंचे तो ताले टूटे मिले और सामान बिखरा पड़ा था।

    अलमारी भी खुली मिली और उसमें रखे 27 लाख रुपये नकद व लाखों रुपये के सोने के आभूषण गायब थे। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई थी।

    थाना प्रभारी अरुण बालियान ने बताया कि गुरुवार की रात 1 बजे बरहन रोड पर सवाई भट्टा के पास तीन लोग खड़े हुए थे, पुलिस की गाड़ी देख भागने लगे। पीछा करने पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की और एक बदमाश को पकड़ लिया। दो बदमाश अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गए। पकड़े गए बदमाश से एक तमंचा और तीन लाख रुपये के सोने चांदी के आभूषण बरामद हुए हैं। पकड़ा गया बदमाश मुकेश उपाध्याय निवासी बुर्ज नत्थू थाना पचोखरा फिरोजाबाद है। जबकि दोनों भागे हुए बदमाशों के नाम राजेन्द्र उर्फ घेंटा और नीरज राणा हैं।

    वहीं मुकेश उपाध्याय ने बताया कि वह नीरज राणा द्वारा चोरी किए गए माल की बिक्री करता है। उसके ये आभूषण नीरज राणा ही देकर गया है। इससे पूर्व पुलिस इसी मामले में नवल किशोर गुप्ता उर्फ पुच्ची निवासी नई बस्ती खंदौली रोड़ एत्मादपुर व सोनू निवासी नहर कोठी जैन मंदिर को जेल भेज चुकी है। मुकेश उपाध्याय पहले भी राजस्‍थान के जिला अजमेर के किशनगढ़ थाने में सितम्बर 2021 में चोरी की 18 किलो चांदी के साथ जेल चुका है। पुलिस टीम में थाना प्रभारी अरुण कुमार बालियान के साथ एसआई सचिन जावला, एसआई कृपाल सिंह, सिपाही नूरल, प्रेम निवास और संतोष शामिल रहे।