Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरटीई से प्रवेश के लिए लॉटरी 24 को, देखिए किस को मिलेगा मौका

    By Edited By:
    Updated: Tue, 23 Apr 2019 07:00 AM (IST)

    गरीब परिवारों के बच्चों को मिलेगा अछे स्कूल में शिक्षा हक चयनित आवेदनों में से चुने जाएंगे भाग्यशाली नाम

    आरटीई से प्रवेश के लिए लॉटरी 24 को, देखिए किस को मिलेगा मौका

    आगरा, जागरण संवाददाता। गरीब परिवारों के बच्चों का पब्लिक और इंग्लिश मीडियम स्कूलों में पढ़ने का सपना 24 अप्रैल को पूरा हो सकता है। बेसिक शिक्षा विभाग प्राप्त शिक्षा का अधिकार (आरटीई) के तहत आवेदनों में से प्रवेश पाने वाले बच्चों के नाम की लॉटरी इसी दिन निकालने की तैयारी में है। इसके बाद उनके प्रवेश सुनिश्चित कराए जाएंगे। हालांकि अब तक ज्यादा दूरी के कारण निरस्त फॉर्म के मामले में विभाग कोई निर्णय नहीं ले पाया है। एक से 31 मार्च तक चली आरटीई की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया में इस बार जिले से विभाग को 5751 आवेदन प्राप्त हुए। 11 अप्रैल विभाग ने इनमें से 4974 आवेदनों का ऑनलाइन सत्यापन कराया, जिसमें 777 आवेदन विभिन्न कारणों से निरस्त कर दिए गए। अब विभाग सत्यापित आवेदनों में से लॉटरी सिस्टम से चयनित नामों को निकालेगा। बीएसए आनंद प्रकाश शर्मा ने बताया कि 24 अप्रैल को आरटीई की लॉटरी निकाली जाएगी, इसमें जितने नाम निकलेंगे, उन्हें संबंधित स्कूलों में प्रवेश के लिए भेजा जाएगा। अटकी लांग डिस्टेंस की गाड़ी प्राप्त आवेदनों में 777 को विभाग ने निरस्त कर दिया, जिसमें आधे से ज्यादा आवेदन लांग डिस्टेंस यानि अधिक दूरी बताते हुए निरस्त किए गए। जबकि विभागीय अधिकारी ही मान रहे हैं कि लांग डिस्टेंस पिछले वर्ष शासन ने खत्म कर दिया है। इस सब के बाद भी विभाग ने अब तक उन पर कोई निर्णय नहीं लिया है, बीएसए का कहना है कि लॉटरी से पहले वे इस समस्या का निराकरण भी करा लेंगे। प्रवेश कराना भी होगा चुनौती विभाग लॉटरी निकाल कर बच्चों को प्रवेश दिलाने की बात कर रहा है, लेकिन यह इतना भी आसान नहीं होने वाला। पिछले सत्र में ही दर्जनों बच्चे चयनित होने के बाद भी स्कूलों की मनमानी का शिकार हुए और पूरे सत्र प्रवेश के लिए चक्कर काटते रहे। अंत में न उन्हें उन्हें प्रवेश मिला, न विभाग ही कुछ कर पाया। इस बार ऐसे हालात न बनें, विभाग को पहले से ही इस दिशा में भी जरूरी कदम उठाने होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें