Electricity Bill Recovery: अंधेरे में गुजारनी पड़ेगी रात, नहीं तो कर दें बिल जमा, बिजली विभाग धड़ाधड़ आगरा में ले रहा कनेक्शन पर एक्शन
Electricity Bill Recovery 650 के काटे कनेक्शन 13 उपभोक्ताओं के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज। निरंतर की जा रही है कनेक्शन काटे जाने की कार्रवाई। पहले काटे जा रहे कनेक्शन इसके बाद दिया जा रहा बिजली का बिल जमा करने का मौका।

आगरा, जागरण संवाददाता। अगर आप दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (डीवीवीएनएल) के उपभोक्ता हैं और अभी तक बिल जमा नहीं किया है, तो अंधेरे में रात गुजारने पड़ेगी। डीवीवीएनएल के बकाएदारों के चुन चुनकर कनेक्शन काटे जा रहे हैं। एक मौका दिए जाने के आग्रह को भी अब माना नहीं जा रहा है। कनेक्शन काटे जाने के बाद एक सप्ताह का बिल जमा करने का जरूर मौका दिया जा रहा है। अधीक्षण अभियंता जटाशंकर मिश्रा के नेतृत्व में गुरुवार को 650 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए। जिन उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए थे, उनके द्वारा जोड़े जाने पर 13 उपभोक्ताओं के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है।
मियाद खत्म एक्शन शुरू
डीवीवीएनएल के प्रबंध निदेशक अमित किशोर ने शासन के निर्देशों पर सभी अधीनस्थों को बकाया वसूली किए जाने के निर्देश दिए हैं। जो उपभोक्ता बिल जमा नहीं कर रहे हैं, एेसे उपभोक्ताओं के मौके पर ही कनेक्शन काटे जा रहे हैं। खुद प्रबंध निदेशक अमित किशोर द्वार द्वार पहुंचकर बिल जमा करने की अपील कर रहे हैं। जो उपभोक्ता बिल जमा नहीं कर रहे हैं, उन्हें बिल जमा करने के लिए अब कोई समय नहीं दिया जा रहा है। ऐसे उपभोक्ताओं के पहले कनेक्शन काटे जा रहे हैं, इसके बाद एक सप्ताह के अंदर बिल जमा करने का मौका दिया जा रहा है।
चीफ इंजीनियर डा. अनिल पाण्डेय ने जिलेभर में दौरा करते हुए बकाएदारों के कनेक्शन काटे जाने की कार्रवाई की मानीटरिंग की साथ ही उपभोक्ताओं से समय पर बिल जमा करने का आग्रह किया। बकाएदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि बिल जमा नहीं करेंगे तो अंधेरे में रात गुजारनी होगी।
बकाया बिल जमा न करने वालों को किसी कीमत पर नहीं छोड़ा जाएगा। उनके विरुद्ध कनेक्शन काटे जाने की कार्रवाई की जाएगी। यह कार्रवाई निरंतर चल रही है।
अमित किशोर
प्रबंध निदेशक, डीवीवीएनएल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।