आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर नई सुविधा शुरू, अब टेंशन फ्री होकर करें सफर; खुल गए हैं ये 5 स्टेशन
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए पांच चार्जिंग स्टेशन खुलने जा रहे हैं। यूपीडा ने सफल परीक्षण किया है। किमी नंबर 21 101 104 227 और 290 पर ये स्टेशन खुलेंगे। इससे हरित ऊर्जा को बढ़ावा मिलेगा और ई-मोबिलिटी को भी बल मिलेगा। भविष्य में स्टेशनों को और उन्नत बनाया जाएगा।

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर सफर करने वाले इलेक्ट्रिक वाहन चालकों के नजरिए से अच्छी बात है। जल्द ही एक्सप्रेसवे पर वाहनों को चार्ज कर सकेंगे। इसके लिए एक साथ पांच चार्जिंग स्टेशन खुलने जा रहे हैं।
उप्र एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) की टीम ने गुरुवार को सफल परीक्षण किया। वहीं चार्जंग स्टेशन की संख्या में बढ़ोतरी की जा सकती है।
यूपीडा के मुख्य संरक्षा अधिकारी आरएन सिंह ने बताया कि एक्सप्रेसवे के पांच स्थानों में चार्जिंग स्टेशन खुल रहे हैं। इसमें किमी नंबर 21, 101, 104, 227 और 290 शामिल हैं। इन स्थानों इलेक्ट्रिक बस से चार्जिंग का परीक्षण किया जा चुका है। यह परीक्षण सफल रहा है।
हरित ऊर्जा को बढ़ावा देने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। यूपीडा की योजना है कि भविष्य में इन चार्जिंग स्टेशनों को और भी अधिक तकनीकी रूप से उन्नत बनाया जाए, जिससे चार्जिंग समय कम हो और सुविधा अधिक मिले।
वर्तमान में लगाए गए चार्जिंग प्वाइंट तेजी से वाहनों को चार्ज करेंगे। इस सुविधा के शुरू हो जाने से एक्सप्रेसवे पर इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या में बढ़ोतरी होगी। यह कदम प्रदेश सरकार के ई-मोबिलिटी को बढ़ावा देने की नीति को भी बल प्रदान करेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।